कोरबा@M4S; कटघोरा नगर में रविवार लगने वाले साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोरों का गिरोह लगातार सक्रिय है। पखवाडे भर में कई लोगों के मोबाइल चोर पार कर चुके हैं। बाजार में चोरों का गैंग सक्रिय रहने से लोगों की मुसीबत बढ़ गई है।
लोग सामान खरीदने में व्यस्त रहते है, इसका फायदा उठाकर चोर बड़ी चालाकी से उनका मोबाइल पार कर देतें हैं। वहीं दर्जनों लोगों की मोबाइल चोरी की सूचना होने के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। कार्रवाई नहीं होने से चोरों के हौंसले बुलंद है। रविवार को कटघोरा के बजरंग राइस मिल के संचालक रमेश अग्रवाल का भी मोबाइल चोर ने पार कर दिए। मजे की बात यह है कि बाजार से मात्र 500 मीटर की दूरी पर थाना होने के बावजूद इस तरह की चोरी की घटनाएं हो रही है। इससे बाजार आने वाले लोग भयभीत है और पुलिस के प्रति अपनी गहरी नाराजगी व्यक्त कर रहें है। मोबाइल चोरी मामले में यह बात सामने आ रही है ज्यादातर व्यक्तियों के मोबाइल सामने पैकेट से चोरी की गई है । लोगों का कहना है कि बांगों थाना अंतर्गत कोनकोना के समीप बस्ती से बाजार करने के लिए कई महिलाएं आती हैं जो लगातार चोरी के मामले में पकड़े गए हैं। इन महिलाओं द्वारा बस में आने वाले राहगीर महिला या पुरुष के पॉकेट मारने व सोने लाकेट या चैन की चोरी ममाले पुलिस ने कई बार कार्रवाई की है। मोबाइल चोरी के मामले में भी इनकी भूमिका हो सकती है।
साप्ताहिक बाजार में मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय
- Advertisement -