कोयला चोरी करते हाईटेंशन की चपेट में आया अधेड़

- Advertisement -

कोरबा@M4S; चलती मालगाडिय़ों पर चढक़र कोयला चोरी करना खतरनाक साबित हो सकता है ।ऐसी घटनाओं में कई बार लोग घायल होने के साथ अकाल मौत का शिकार भी हो चुके हैं । इसके बाद भी लोग मालगाडिय़ों पर चढक़र कोयला चोरी से बाज नहीं आ रहे है ।एक ऐसी ही घटना में एक अधेड़ मालगाड़ी से कोयला फेंकते समय हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया । करंट लगने से वह नीचे गिर गया । घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
कुसमुंडा थाना अंतर्गत प्रेम नगर के रामनगर मोहल्ला में कन्हैया 40 वर्ष निवास करता है। जो खदान में खाना बेचने के साथ-साथ वाहनों में ग्रीस लगाने का काम करता है। शुक्रवार की सुबह लगभग 4 बजे वह सुराकछार प्रेम नगर रेलवे ट्रैक से गुजर रही मालगाड़ी पर चढक़र कोयला चोरी कर रहा था । कन्हैया मालगाड़ी में चढक़र कोयले का एक बड़ा टुकड़ा नीचे फेंक रहा था। इसी दौरान उसके हाथ का संपर्क हाईटेंशन तार से हो गया ।करंट प्रवाहित तार की चपेट में आने से कन्हैया से झटककर जमीन पर गिर गया ।इस हादसे में उसे गंभीर रूप से चोट आई। अन्य डिब्बों में चढक़र कोयला चोरी कर रहे लोगों को जब इसकी भनक लगी वह भी नीचे उतरे। किसी ने इसकी सूचना डायल 112 की टीम को दी। जिसके बाद उसे अस्पताल ले गया। घटना की सूचना पर पुलिस द्वारा विवेचना की जा रही है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!