- Advertisement -
नई दिल्ली(एजेंसी):ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners) अपने निवेशकों को बोनस शेयर का तोहफा देने जा रही है। ईजी ट्रिप प्लानर्स ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया है कि उसके बोर्ड ने 3:1 के रेशियो में बोनस शेयर इश्यू करने की मंजूरी दी है। यानी, कंपनी हर 1 शेयर पर 3 बोनस शेयर देगी। इसके अलावा, ईजी ट्रिप प्लानर्स के बोर्ड ने कंपनी के शेयरों को 1:2 के रेशियो में बांटने (स्टॉक स्प्लिट) को मंजूरी दी है। इस अनाउंसमेंट के बाद कंपनी के शेयर 4 पर्सेंट से ज्यादा की तेजी के साथ 419 रुपये पर पहुंच गए।
2 महीने के भीतर क्रेडिट होंगे बोनस शेयर
ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners) ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है, ’10 अक्टूबर 2022 को हमारी बोर्ड मीटिंग हुई है। इस मीटिंग में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2 इक्विटी शेयर में स्प्लिट करने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा, कंपनी प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 3 बोनस इक्विटी शेयर इश्यू करेगी।’ बोनस शेयर बोर्ड की मंजूरी के 2 महीने के भीतर इनवेस्टर्स के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे
ईजी ट्रिप प्लानर्स (Easy Trip Planners) ने सोमवार को एक्सचेंज फाइलिंग में बताया है, ’10 अक्टूबर 2022 को हमारी बोर्ड मीटिंग हुई है। इस मीटिंग में बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने 2 रुपये फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर को 1 रुपये की फेस वैल्यू वाले 2 इक्विटी शेयर में स्प्लिट करने की मंजूरी दे दी है। इसके अलावा, कंपनी प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 3 बोनस इक्विटी शेयर इश्यू करेगी।’ बोनस शेयर बोर्ड की मंजूरी के 2 महीने के भीतर इनवेस्टर्स के अकाउंट में क्रेडिट हो जाएंगे
105 रुपये से 400 के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 19 महीने में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 19 मार्च 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 104.15 रुपये के स्तर पर थे। ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयर 10 अक्टूबर 2022 को बीएसई में 406.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को करीब 52 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयरों ने करीब 38 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।
ईजी ट्रिप प्लानर्स लिमिटेड के शेयरों ने पिछले 19 महीने में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 19 मार्च 2021 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 104.15 रुपये के स्तर पर थे। ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयर 10 अक्टूबर 2022 को बीएसई में 406.70 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। वहीं, इस साल अब तक कंपनी के शेयरों ने निवेशकों को करीब 52 पर्सेंट का रिटर्न दिया है। पिछले एक साल में ईजी ट्रिप प्लानर्स के शेयरों ने करीब 38 पर्सेंट का रिटर्न दिया है।
डिस्क्लेमर: यहां सिर्फ शेयर के परफॉर्मेंस की जानकारी दी गई है, यह निवेश की सलाह नहीं है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है और निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।