VIDEO:मरकजी सीरत कमेटी की अगुवाई में जश्ने ईद मिलादुन्नबी का जुलूस 9 अक्टूबर को

- Advertisement -

कोरबा@M4S: हर साल 12 रब्बिउल को हजरत मोहम्मद पैगम्बर साहब का जन्म दिवस बड़े धूम धाम से मनाया जाता है इस वर्ष भी कोरबा में मरकजी सीरत कमेटी की अगुवाई में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़े धूम धाम से मनाया जाएगा ।

इस संबंध में मरकजी सीरत कमेटी के अध्यक्ष मो आसिफ बेग ने बताया कि 12 रब्बिउल यानी 9 अक्टूबर को जुलूसे मोहम्मदी का एतमाम किया गया जुलूसे मोहम्मदी का आगाज CSEB की नूरानी मस्जिद से होगा जो गस्त करता हुआ कॉलरी मस्जिद पहुचेगा जहाँ पेश इमाम द्वारा परचम कुशाई की रेशम अदायगी के बाद जुलूस मुड़ापार होते हुए ट्रांसपोर्ट नगर मस्जिदे गरीब नवाज पहुचेगी जहां परचम कुशाई के बाद जुलूस मुख्य मार्ग होते हुए जामा मस्जिद पहुचेगी तदोपरांत जुलूस मुख्यमार्ग,इतवारी बाजार होते हुए मदीना मस्जिद पहुचेगी जहाँ जुलूस का समापन किया जाएगा इस दरमियान जुलूस मार्ग में सरबत एवं हलवे इत्यादि का इंतेजाम किया गया है मदीना मस्जिद पहुचने के बाद वहां मुए मुबारक (हजरत मोहम्मद साहब के बाल मुबारक) की ज्यारत कराई जाएगी ।

इसी तरह दिनांक 7 अक्टूबर को बच्चों का जुलूस धनुहार पारा से निकलकर पुरानी बस्ती स्कूल मैदान में समाप्त होगा इसके लिए मरकजी सीरत कमेटी ने अलग टीम बनाई है जो इसका इंतेजाम कर जुलूस को व्यवस्थित ढंग से निकालेगी ।

इसके साथ ही 8 अक्टूबर को शाम चार बजे गौ माता चौक से बाइक रैली निकाली जाएगी जो कोरबा गस्त करता हुआ कॉलरी मस्जिद में जाकर समाप्त होगा ।

सुन्नी मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मो आरिफ खान ने बताया कि सभी मस्जिद कमेटियों की बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि सभी मस्जिदों के पेश इमाम ही परचम कुशाई करेंगे एवं जुलूस सुन्नी मुस्लिम जमात एवं उलेमाओं की सरपरस्ती में निकाली जाएगी और जुलूस के दौरान व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए वॉलिंटियर्स की तैनाती की जा रही जिससे जुलूस व्यवस्थित ढंग से निकाला जा सके ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!