Ind vs SA 3rd T20 live: डिकॉक और रुसो ने दक्षिण अफ्रीका को 60 के पार पहुंचाया

- Advertisement -

इंदौर(एजेंसी):भारत बनाम साउथ अफ्रीका तीसरा टी20 इंटरनेशनल मुकाबला (India vs South Africa 3rd T20I) आज मंगलवार को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। विराट और राहुल के अलावा अर्शदीप भी आज का मुक़ाबला नहीं खेल रहे हैं। अर्शदीप की जगह मोहम्मद सिराज को और विराट तथा राहुल की जगह  श्रेयस अय्यर और उमेश यादव को  प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

भारतीय टीम पहले दोनों मैच जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना चुकी है। इसके अलावा उसने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली बार अपने घर में टी20 सीरीज जीती है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले आज अपना आखिरी टी20 मैच खेलेगी। टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल और विराट कोहली को तीसरे मैच से आराम दिया है।

Ind vs SA 3rd T20 latest update:

पावरप्ले के बाद दक्षिण अफ्रीका ने छह ओवर में 1 विकेट पर 48 रन बना लिए हैं। डिकॉक और रुसो क्रीज पर मौजूद है।

उमेश यादव ने अपनी पहली ही गेंद पर भारत को पहली सफलता दिला दी है। उमेश ने कप्तान बावुमा को रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। बावुमा ने केवल तीन ही रन बनाए।

दक्षिण अफ्रीका ने बिना किसी नुकसान के चार ओवर में 30 रन बना लिए हैं। डिकॉक 25 और बावुमा 3 रन बनाकर खेल रहे हैं।  

पहले ओवर में सिर्फ एक रन बनने के बाद डिकॉक ने दूसरे ओवर में सिराज के खिलाफ हल्ला बोल दिया है। उन्होंने इस ओवर में 13 रन बटोर लिए हैं।

भारतीय प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव: भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए हैं। विराट और राहुल के अलावा अर्शदीप भी आज का मुक़ाबला नहीं खेल रहे हैं। अर्शदीप की जगह मोहम्मद सिराज को और विराट तथा राहुल की जगह  श्रेयस अय्यर और उमेश यादव को  प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।।

टॉस अपडेट: भारत ने तीसरे और अंतिम टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

पिच रिपोर्ट: इंदौर की पिच भी बल्लेबाज़ों के लिए मुफ़ीद मानी जाती है। ऐसे में आज इंदौर में रनों की बरसात देखने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है।

बुमराह की जगह सिराज को मिल सकता मौका: बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम में शामिल किए गए मोहम्मद सिराज को होल्कर स्टेडियम में खेलने का मौका मिल सकता है। बुमराह चोट के कारण दक्षिण अफ्रीका सीरीज के साथ साथ टी20 वर्ल्ड कप से भी आधिाकारिक रूप से बाहर हो गए हैं।

टॉस हारने के बाद दक्षिण अफ्रीका की बल्लेबाजी शुरू हो गई है। कप्तान तेम्बा बावुमा और क्विंटन डिकॉक की जोड़ी क्रीज पर क्रीज पर है।  

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन: 

दक्षिण अफ्रीका: टेम्बा बावुमा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रीटोरियस, केशव महाराज, कैगिसो रबाडा, लुंगी एनगिडी

भारत: रोहित शर्मा (कप्ताल), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, सूर्यकुमार यादव, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, हर्षल पटेल, दीपक चाहर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

गेंदबाजों को दिखाना होगा दम: अर्शदीप ने नई और पुरानी गेंद दोनों से प्रभावित किया है लेकिन रविवार को दूसरे टी20 में वह काफी महंगे साबित हुए। बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज ने इस दौरान तीन नोबॉल भी फेंकी। चोट के बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज हर्षल पटेल उतने प्रभावशाली नहीं लगे हैं। रविचंद्रन अश्विन अब तक सीरीज में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए हैं।

शाहबाज अहमद को मिल सकती प्लेइंग इलेवन में जगह: टीम में कोई दूसरा रिजर्व बल्लेबाज नहीं है और ऐसे में शाहबाज अहमद या दो तेज गेंदबाजों मोहम्मद सिराज या उमेश यादव में से किसी एक को अंतिम एकादश में जगह मिल सकती है।

सूर्यकुमार या फिर ऋषभ पंत के साथ पारी की शुरुआत कर सकते रोहित: अंतिम टी20 में कोहली और राहुल को भी आराम दिए जाने के बाद सूर्यकुमार यादव या फिर ऋषभ पंत को कप्तान रोहित शर्मा के साथ पारी का आगाज करने का मौका मिल सकता है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!