रोड सेफ्टी टूर्नामेंट में होगी चौकों छक्कों की बारिश…

- Advertisement -

रायपुर@M4S:राजधानी रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज का सेमीफाइनल और फाइनल मैच खेला जाना है, जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है| पिच और मैदान तैयार करने की जिम्मेदारी संभाल रहे पिच क्यूरेटर लगे हुए हैं। टूर्नामेंट के लिए चार पिचें तैयार की जा रही हैं।

 

इस बार 60 से 65 यार्ड की बाउंड्री बनाई जा रही है, जो आइपीएल मैचों से लगभग 15 से 20 यार्ड छोटी है। आमतौर में आइपीएल जैसे टूर्नामेंटों के लिए रायपुर में 80-85 यार्ड की बाउंड्री वाला मैदान बनाई जाती थी। शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम स्टेडियम का मैदान कुल 90 यार्ड का है, जिसमें से पांच यार्ड की जगह खिलाडि़यों के बैठने के लिए स्टैंड छोड़ी जाती है। बाउंड्री छोटी होने की वजह से जमकर छक्के चौके लगेंगे।

 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!