हत्या या हादसा सस्पेंस बरक़रार ?
कोरबा@M4S:कोरबा के बालकोनगर थाना क्षेत्र के परसाभाठा इलाके में उस समय सनसनी फैल गई जब एक मकान में आर्मी के रिटायर्ड कर्मी और उसकी पत्नी का खून से सनी लाश मिली, घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंच कर जांच शुरू की,पड़ोसियों से पूछताछ शुरू की गई,रात होने की वज़ह से मकान को सील कर दिया गया,रविवार को डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक एक्सपर्ट मौका मुआयना आगे जांच करेगी, मृतक आर्मी के रिटायर्ड कर्मी उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम करमंदी निवासी 68 वर्षीय राधाकृष्ण आर्मी से रिटायर कर्मी था, सेवानिवृत्ति के बाद वर्ष २००१ से बालको में सुरक्षाकर्मी के रूप में कार्यरत था,
स्ट्राइक के दौरान उसे सेवा से हटा दिया गया था,इसके बाद वह बालकोनगर थाना क्षेत्र के ग्राम गोढ़ी में खेती किसानी करता था,परसाभाठा में पत्नी 60 वर्षीय नीरा बाई के साथ रहता था, मृतिका का वह तीसरा पति था,बताया जा रहा है की शनिवार की देर शाम पड़ोस में रहने वाली एक बच्ची घर गई थी और कमरा खुला था,वो जमीन पर औंधे मुंह राधाकृष्ण और बिस्तर पर नीरा पड़ी हुई मिली, बच्ची ने इसकी जानकारी घर आकर अपने परिजनों को दी, पडोसी घर पहुंचे तो देखा कि राधा कृष्ण खून से लथपथ हालात में जमीन पर पड़ा था और नीरा भी बिस्तर में थी जिसके कपड़े अस्त व्यस्त थे,सिर में किसी भारी वस्तु से चोट पहुंचाना पाया गया, रात करीब 10 बजे सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची, टी आई प्रमोद कुमार सिंह अपने मातहतों के साथ मौके पर पहुंचे, घटनास्थल की जांच कर रात होने की वज़ह से मकान को सील कर दिया गया है,एएसपी कीर्तन राठौर ने बताया कि रविवार की सुबह कमरे को खोला जाएगा व फोरेंसिक एक्सपर्ट की मदद से घटना के सुराग तलाशे जाएंगे।