ACB कंपनी के 270 मेगावाट के कामकाज को किया ठप्प

- Advertisement -

कोरबा@M4S:पिछले 1 सितंबर से ठेकाकर्मियों ने अपनी 3 माह का वेतन की भुगतान के लिए अनिश्चितकालीन धरना आंदोलन कर रहे हैं और आज कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी की उपस्थिति में समाधान होने पर आंदोलन को खत्म किया गया

छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना दीपका खंड ने कहां ठेका मजदूर का मौलिक अधिकार है मजदूरों की लड़ाई में हमेशा उनके साथ रहेगा और संघर्ष जारी रहेगा

*एसीबी 270 मेगावाट के ठेकाकर्मियों ने कहना था कि वेतन कंपनी के बड़े अफसर व मुंशियों की भुगतान प्रति माह हो जाता है लेकिन कर्मचारियों की नहीं*

*कटघोरा के अनुविभागीय अधिकारी आंदोलन स्थल पहुंचकर एसीबी कंपनी के प्रबंधन छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना दीपका खंड के पदाधिकारी और ठेकाकर्मियों के बीच वार्ता हुआ तथा 3 माह का वेतन का भुगतान को कंपनी के प्रबंधन को तत्काल भुगतान करने का आदेश दिया और कंपनी के प्रबंधन ने कहा शाम रात तक कर्मचारियों की खाता अकाउंट में पैसा भेज दिया जाएगा ।*

*अन्य मांगों के संबंध में एसीबी कंपनी के प्रबंधन ने समय अनुरूप जल्द पूरा कर दिया जाएगा*

*उपस्थित कटघोरा अनुविभागीय अधिकारी दीपका थाना प्रभारी एसीबी कंपनी के प्रबंधन और छत्तीसगढ़िया क्रांति सेना दीपका खंड के पदाधिकारी तथा ठेकाकर्मियों के बीच वार्ता में हुई समाधान*

*महिला ठेका कर्मचारियों ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी 3 माह का वेतन भुगतान की मांग को मांग किया*

*ठेकाकर्मियों के प्रमुख मांग:-*
01. वेतन निर्धारित समय पर मिले *:-मूल मांग*
02. नियमित कर्मचारियों की तरह सभी को डबल बोनस किया जाए ।
03. जमीन वालों को सभी कर्मचारियों को नियमित किया जाए ।
04. सभी वर्कर को प्लांट में कार्यरत 7 वर्ष हो गया है उनका श्रेणी अनुसार प्रमोट किया जाए एवं नियमित कर्मचारियों की तरह सभी को चार छुट्टी एवं छुट्टी का पेमेंट किया जाए ।
05. ठेकेदार मनोज गोंडारे का 27 माह का पीएफ का भुगतान (जमा) नहीं हुआ है उसका शीघ्र भुगतान किया जावे ।
06. ठेकेदार बदलने पर उसका निर्धारित रूप से फाइनल पैसा का भुगतान किया जाए ।
07. ठेकेदार एडवार्ड का ठेका समाप्त कर सिंह स्फील्ड में डाला जाए ।
08. ठेका परिवर्तन होने पर सभी वर्करों का ईएसआईसी कार्ड प्लांट स्वयं अपडेट कराकर वर्करों को सूचित करें ।
09. दुर्घटना होने पर तत्काल मेडिकल इलाज होना चाहिए एवं उसके स्वस्थ होने तक उसका हाजिरी मिलना चाहिए ।
10. सेफ्टी उपकरण पूरा प्रदान किया जावे जैसे जूता बूट गुड़ हेल्मेट रेनकोट वर्कर सूट आदि प्रदान किया जावे ।
11. सभी श्रमिकों का परमानेंट आईडी कार्ड तत्काल बनाया जाए
12. 270 मेगावाट के सभी वर्कर ठेकाकर्मी जिसके घर के परिजनों का आकस्मिक दुर्घटना होने पर उस वर्कर को तत्काल एडवांस राशि का भुगतान किया जावे ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!