अचानक सामने आए हाथी, हड़बड़ा कर गिरा चालक

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कटघोरा वन मण्डल के एतमा नगर वन परिक्षेत्र में 16 हाथियों का दल पहुंच चुका है। गुरुवार देर शाम लगभग 8:30 बजे बांगो पंचायत के आश्रित ग्राम पचभैया पारा, चर्रा में किसानों के खेतों में उत्पात मचाने के बाद हाथी मानगुरु पहाड़ की ओर आ पहुंचे हैं।सूचनाओं के मुताबिक 16 हाथियों का दल जब नेशनल हाईवे पार कर रहा था,उसी समय एक बाइक सवार इनको देख डर की वजह से हड़बड़ा कर गिर पड़ा। हाथी बाइक सवार से महज 10 मीटर की दूरी पर थे। वन विभाग के कर्मचारियों ने आनन-फानन में बाइक सवार को तत्काल सुरक्षित कर वहां से हटाया और बाकी वाहनों को दूर पर ही रोक दिया गया। बता दें कि पसान रेंज में 23 हाथियों का दल अपनी मौजूदगी बनाये हुए है। अब एतमा नगर वन परिक्षेत्र में 16 हाथियों की आमद से वन विभाग पूरी तरह अलर्ट हो गया है।

15 हाथियों का दल एतमानगर रेंज लौटा
वनमंडल कोरबा के बालकोनगर रेंज अंतर्गत डोंगाघाट में पिछले चार दिनों तक डेरा डालने के बाद 15 हाथियों का दल बीती रात वापस कटघोरा के एतमानगर रेंज लौट गया। हाथियों के वापस लौटने से बालको रेंज के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने राहत की सांस ली है। इससे पहले ये दल क्षेत्र में उत्पात मचाकर लगातार फसलों को नुकसान पहुंचा रहा था। हाथियों के पाथा क्षेत्र में पहुंचने की सूचना मिलते ही एतमानगर का वन अमला सतर्क हो गया है। यहां के अधिकारी व कर्मचारी क्षेत्र में पहुंचकर हाथियों की निगरानी करने के साथ ही मुनादी के काम में जुट गए हैं। हाथियों ने यहां पहुंचने से पहले रास्ते में कई किसानों की फसल रौंद दी। उधर कटघोरा वनमंडल के केंदई रेंज में पांच हाथियों का दल परला गांव के आसपास विचरणरत है। इन हाथियों ने बीती रात ग्रामीणों के खेत में पहुंचकर सात लोगों की फसल को तहस-नहस कर दिया। वहीं पसान रेंज में लगातार उत्पात मचाकर वन विभाग के नाक में दम कर देने वाला 23 हाथियों का दल फिलहाल शांत है। इस दल को रानीअटारी के पास लगातार दूसरे दिन देखा गया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!