रेलवे स्टेशन में शुरू हुई लिफ्ट की सुविधा

- Advertisement -

कोरबा@M4S: ट्रेन में सफर करने वाले ऐसे यात्री जिन्हें प्लेटफार्म बदलने पर परेशानी होती है, जो दिव्यांग होते हैं और बुजुर्ग यात्रियों के साथ बीमार यात्री व उनके परिजनों को अब व्हील चेयर अथवा एफओबी की सीढिय़ां नहीं नापनी पड़ रही है। कोरबा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 1 से 2-3 को जोडऩे के लिए लिफ्ट की सेवा यात्रियों को मिलने लगी है।

यह सेवा फरवरी में ही शुरू हो जानी थी, लेकिन विलंब से काम पूरा होने के कारण अब जाकर शुरू हो पाई है।रेलवे स्टेशन कोरबा में बीमार, बुजुर्ग व दिव्यांग यात्रियों के साथ उनके परिजनों की सुविधा के रेल लाइन के बीच से बनाया गया पाथवे मार्ग काफी कठिनाई भरा था। इस मार्ग से किसी बीमार यात्री को प्लेटफार्म बदलने के लिए व्हील चेयर पर बिठाकर करीब डेढ़ किलोमीटर तक चलना पड़ रहा था। पाथवे मार्ग उबड़-खाबड़ होने के कारण और बारिश के समय आने जाने में काफी परेशानी होती थी। बेंगलुरु को जोडऩे वाली यात्री ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 2 से गुजरती है। चिकित्सकीय सुविधा के लोग उक्त ट्रेन में सफर करते हैं। जिन्हें परेशान होना पड़ रहा था। लिफ्ट बन जाने के बाद से इन यात्रियों की परेशानी दूर हो गई है।

 

 

 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!