कोरबा@M4S; कुसमुंडा क्षेत्र से लापता युवती का कॉल आने और अपहरण की जानकारी देने के बाद महिला आयोग ने मामले को संज्ञान में लिया है। बुधवार को आयोग की सदस्य अर्चना उपाध्याय मामले की जानकारी लेने कुसमुंडा पहुंची। उन्होंने थाना से युवती के खोजबीन के संबंध में अपडेट के बारे में पूछा। वहीं इसके बाद युवती के घर पहुंचकर 2 घंटे तक परिजन से उसके बारे में पूरी जानकारी ली। जिसमें पता चला है कि लापता होने के दिन युवती ने अपने बॉयफ्रेंड को फोन किया था। जिसमें उसने चांपा से बिहार जाने की सूचना दी थी। इसके साथ ही इसके साथ ही अपहरण के मामले में नया मोड़ आ गया है ।
पुलिस भी इस एंगल पर जांच कर रही है।आयोग की सदस्य अर्चना उपाध्याय ने बताया कि ह्यूमन ट्रैफिकिंग की जानकारी मिलने पर मामले में जानने के लिए पहुंची थी। परिजन के बयान से मामला कुछ और लग रहा है। लडक़ी संभवत: अपनी सहमति से किसी के साथ गई है। इस संबंध में आगे लडक़ी को बचाकर सकुशल लाने के लिए प्रयास किया जाएगा। अर्चना उपाध्याय ने बताया कि युवक के सिम नंबर को ट्रेस किया गया है जिसका नंबर राजस्थान का होना पाया गया है ।ऐसे में लग यह रहा है कि नंबर राजस्थान का हो और युवक बिहार का रहने वाला।