उरगा पुलिस द्वारा कच्ची महुआ शराब जप्ती कर आरोपी को किया गिरफ्तार

- Advertisement -

कोरबा@M4S: पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक अभीषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन में दिनांक 05.09.2022 को उरगा पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला की ग्राम बेंगचुलभांठा का शंकर दयाल उरांव अपने मोटरसायकल में अवैध रूप से अधिक मात्रा में कच्ची महुआ शराब परिवहन करते सलिहाभांठा की ओर जा रहा है कि सूचना पर थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक राजेश जांगड़े के द्वारा तत्काल प्र. आर 190 राकेश सिं एवं आरक्षक 107 सुरज यादव, आर 89 आनंद पुरैना, आर 432 हरमेश खूंटे एवं आर 914 रूप साहू की टीम को मौके पर रवाना किये। जो गवाह के साथ घेराबंदी कर रेड कार्यवाही जो ग्राम सलिहाभांठा स्वागत गेट के पास आरोपी शंकर दयाल उरांव के पेश करने पर 20 लीटर कच्ची महुआ शराब किमती लगभग 3000 रू. एवं घटना में प्रयुक्त मोटरसायकल कमानी CG 12 BA 8762 किमती लगभग 40000रू मिला जिसे मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर आरोपी को मौके पर ही विधिवत गिरफ्तार किया गया मामले में आरोपी के विरूद्ध धारे 34(2) आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उरगा निरीक्षक राजेश जांगडे के नेतृत्व में प्र.आर 190 राकेश सिंह एवं आरक्षक 107 सुरज यादव, आर 89 आनंद पुरैना, आर 432 हरमेश खूंटे एवं आर 814 रूप साहू की सराहनीय भूमिका रही।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!