सी सी टी वी तोड़कर रामपुर चौकी क्षेत्र के इंडस्ट्रियल एरिया में हुआ लाखो की सामान चोरी ,,

- Advertisement -

कोरबा @M4S; कोरबा के रामपुर चौकी के क्षेत्र इंडस्ट्रियल एरिया के चार कंपनियों में हुआ चोरी

रामपुर पुलिस कर रही जाँच , इंडस्ट्रियल एरिया में चोरो द्वारा सी सी टी वी कैमरा थोड़ कर कर चोरी को अंजाम दिया गया है

दीवारों में  सुरंग बना कर सामान  चोरी किया है, रामपुर पुलिस ने कुछ चोरी के सामान बरामद कर  संग्दिधो गिरफ्तार किया जिसका जल्द ही खुलासा किया जायेगा ,के पी कन्ट्रशन के मैनेजर मोहन पटेल ने बताया की पिछले कुछ महीने से एरिया में चोरी हो रहे  संजय इंडस्ट्रीस ,मानक इंटरप्राइजेस   , जे पी ,के पी ,इंडस्ट्रीस कंपनियों में चोरो द्वारा दीवारों में सुरंग बना कर तारों काटकर चोरी किया गया है। मामले की  जाँच  पुलिस  कर रही है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!