कोरबा@M4S:कटघोरा वनमंडल में दहशत मचाने के बाद 16 हाथियों का दल कोरबा वनमंडल में प्रवेश कर गया है। बालको रेंज में अजगरबहार सर्किल के ग्राम डोंगाघाट में हाथियों के समूह को देखा गया है। इस क्षेत्र में विचरण कर हाथी लगातर किसानों के फसलों को नष्ट कर रहे है। क्षेत्र में हाथियों की आमदगी के बाद वन अमला सक्रिय हो गया है और उन्हें खदेडऩे के प्रयास में जुट गया है। हाथियों की आमदगी से क्षेत्र में दहशत का महौल देखा जा रहा है। हाथियों के डर से लोग रतजगा करने को मजबूर है। हाथियों के चलते कोई जन हानि न हो इसके लिए वन विभाग मुनादी कराने में जुट गया है। इससे पहले हाथियों ने कटघोरा वलमंडल में चार मवेशियों को मौत के घाट उतार दिया था।