- Advertisement -
रिपोर्ट:धनंजय जांगड़े
कोरबा@M4S:कोरबा के उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम घाटाद्वारी निवासी ईतवार सिंह बिंझवार नामक ग्रामीण की हत्या करने के मामले में पिछले डेढ़ साल से फरार चल रहे आरोपी विभीषण को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी का मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग था। इसी बात को लेकर मृतक अपनी पत्नी से विवाद करने के साथ ही मारपीट करता था। इसी बात को लेकर मृतक की पत्नी ने आरोपी और अपने प्रेमी को यह बात बताई जिसके बाद टांगी से आरोपी ने मृतक की हत्या कर दी है।
उरगा थाना क्षेत्र के ग्राम घाटाद्वारी में डेढ़ साल पूर्व हुई हत्या की गुत्थी अब जाकर सुलझी है मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए सहआरोपी को भी पकड़ लिया है। जनवरी 2021 में ईतवारी सिंह बिंझवार की हत्या हो गई थी। जांच के दौरान बात सामने आई,कि गांव में ही रहने वाला विभीषण ने टांगी से उसकी हत्या की है। चूंकी आरोपी का मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग था जिसकी जानकारी मिलने पर मृतक ने पत्नी कौशिल्य के साथ वाद विवाद करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया। यह बात पता चलने पर आरोपी विभीषण आक्रोशित हो गया और रात को ईतवार सिंह के घर पहुंचा और वाद विवाद करते हुए टांगी से उसे मौत के घाट उतार दिया और फरार हो गया। इस घटना में आरोपी की प्रेमिका और मृतक की पत्नी ने भी साथ दिया था। हालांकि पुलिस को गुमराह करने के लिए वह प्रार्थी बन गयी थी। लेकिन आरोपी के पकड़ में आने के बाद उसने अपना मुंह खोला जिसके बाद कौशिल्या भी पुलिस की पकड़ में आ गई,नगर पुलिस अधीक्षक योगेश साहू ने बताया की आरोपी के उपर पुलिस ने दस हजार का ईनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस ने बताया,कि इस मामले से पहले आरोपी अपनी पत्नी की हत्या के मामले में ही दस साल की सजा काट चुका है। बहरहाल कोर्ट में पेश करने के बाद दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।