MMKVY से प्रशिक्षित 207 युवाओं को मिला रोजगार

- Advertisement -

कोरबा – मुख्यमंत्री कौशल विकास योजनांतर्गत् कोरबा जिला रोजगार केन्द्र में एक रोजगार मेले का आयोजन किया गया। इस योजना के तहत् शासकीय अशासकीय वीटीपी के माध्यम से युवाओं को को प्रशिक्षित कर उनको प्रमाणीकृत किया गया है, अब इन्ही प्रशिक्षित युवाओं को रोजगार से जोडने के लिये विभिन्न कंपनियों के माध्यम से रिक्त पदों पर लगभग 207 युवाओं को नियोजित किया गया है।  शुक्रवार को फैशन, सेल्स, सेफ्टी, सुरक्षा, राजमिस्त्री, कंप्यूटर आॅपरेटर, आटोमोटिव्ह सहित अन्य कई क्षेत्रों के प्रतिनिधियों ने यहाॅ स्टाॅल लाए, ताकि योग्य युवाओं को चयनत किया जा सके। जिला रोजगार अधिकारी जेपी खाण्डे के मुताबिक सरकार की इस योजना से प्रशिक्षित किये गए युवाओं को आत्मनिर्भर बनाया जा रहा है और इसके सकारत्मक परिणाम भी सामने आ रहे है। तो वहीं युवाओं का खासा रूझाान  भी यहाॅ  देखने को मिला। लाइवलीहुड कॉलेज के प्राचार्य एस के दुबे ने बताया कि रोजगार मेले में 12 नियोक्ता रोजगार देने उपस्थित हुए थे। कुल 384 हितग्राहियों ने रोजगार हेतु पंजीयन कराया। जिनमे से कुल 207 हितग्राहियों को रोजगार प्राप्त हुआ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!