सम्मेलन में शामिल होने कोरबा सांसद व विस् सचिव रवाना
रायपुर@M4S:छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत हैलिफैक्स (कनाडा) में दिनांक 20 से 26 अगस्त, 2022 तक आयोजित होने वाले 65 वें राष्ट्रकुल संसदीय सम्मेलन में भाग लेने हेतु रायपुर से नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. चरणदास महंत 20 अगस्त को नई दिल्ली से टोरंटो (कनाडा) पहुंचेंगे।
बता दें की इस सम्मेलन में पूरे विश्व से 54 देशों ने भाग लिया है जिनके कुल 181 सदस्य शामिल होंगे। भारत से 27 सदस्य सम्मेलन शामिल होंगे। कनाडा में 20 से 26 अगस्त तक होने वाले संसदीय संघ के सम्मेलन छत्तीसगढ़ विधान सभा अध्यक्ष के साथ विधानसभा के सचिव दिनेश शर्मा भी सम्मिलित होंगे। विधान सभा अध्यक्ष डाॅ.चरणदास महंत, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत व सूरज महंत सम्मेलन में भाग लेन के पश्चात् 3 सितम्बर को रायपुर वापस लौटेंगे।
विधान सभा अध्यक्ष डाॅ.चरणदास महंत को उनकी विदेश यात्रा के लिए निवास कार्यालय ‘‘स्पीकर हाऊस’’ में पहुंचकर शुभचिंतकों शुभकामना दी। विधान सभा सचिवालय के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने भी उन्हें पुष्प गुच्छ भेंट कर यात्रा हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।