हसदेव तट पर रहने वालों को पानी भी नसीब नहीं:महंत

- Advertisement -
तीसरा दिन – कोरबी हसदेव पुल के रास्ते कोरबा जिला में प्रवेश करेगी डॉ. महंत की यात्रा  
 
मेडिकल कॉलेज को छीना और कैंसर अस्पताल का भी पता नहीं  
खनिज न्यास के पैसे का नहीं मिल रहा लाभ 
 हसदेव तट पर रहने वालों को पानी भी नसीब नहीं
 चिरमिरी@M4S:14 से 24 फरवरी तक चलने वाली दस दिवसीय हसदेव जन यात्रा तीसरे दिन जिला बैकुंठपुर, कोरिया, मनेन्द्रगढ़ अंतर्गत लेदरी खोंगापानी से पदयात्रा के रूप में प्रारंभ हुई। आमसभा के बाद मुख्य मार्ग से नागपुर होते हुए नगर निगम चिरमिरी की सीमा में प्रवेश कर जगन्नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद बड़ी, खडग़वां, बैकुण्ठपुर, बचरापोड़ी में सभा व पद यात्रा करते हुए निरंतर हसदेव जन यात्रा आगे बढ़ रही है। ग्रामीणों के अलावा हसदेव तटीय क्षेत्र में बसे अंचलवासी पारंपरिक रूप से जन यात्रा का जगह-जगह आत्मीय व उत्साही स्वागत कर रहे हैं। 
हसदेव जनयात्रा के तीसरे दिन आयोजित सभाओं को संबोधित करते हुए छग कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष व पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि यूपीए सरकार ने मनेन्द्रगढ़ में मेडिकल कॉलेज खोलने की घोषणा के बाद प्रारंभिक रूप से एसईसीएल के द्वारा फण्ड भी उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी ली थी। कैंसर हॉस्पिटल खोलने की भी रूपरेखा तैयार की थी, जिसे बाद में प्रदेश के मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री की उपस्थिति में कैंसर अस्पताल को प्रारंभ करने की घोषणा की थी लेकिन इन घोषणाओं का कोई अता-पता नहीं है। चिरमिरी के भू-विस्थापितों की समस्याओं को उठाते हुए डॉ. महंत ने कहा कि कोयला का उत्पादन बढ़े ऐसा कोई प्रयास नहीं किया जा सका है। अंचल में भू-जल स्तर लगातार घट रहा है, अकाल पीड़ितों की समस्याओं पर भाजपा सरकार का कोई ध्यान नहीं है, खनिज न्यास के पैसों से क्षेत्र का समुचित विकास किया जाना है लेकिन इस पर भी सरकार का कोई ध्यान नहीं है। दुर्र्भाग्य की बात है कि हसदेव तटीय क्षेत्र के रहवासियों को शुद्ध पेयजल भी नसीब नहीं है। जगह-जगह हो रहे आत्मीय स्वागत से अभिभूत हसदेव जन यात्रा में चल रहे लोगों का उत्साह देखते बन रहा है। 
सभा को संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री रामचंद्र सिंहदेव ने कहा कि प्रदेश की बीजेपी सरकार में विकास को लेकर कोई सोच नहीं है और न ही योजनाबद्ध विकास करने का कोई मसौदा तैयार है। पैसों के दुरूपयोग के लिए यह सरकार आने वाले समय में जानी जाएगी। पूर्व मंत्री नोबेल वर्मा ने कहा कि कोयलांचल में पेयजल और युवाओं को रोजगार देने की समस्या गांव-गांव में विद्यमान है। प्रदेश की सरकार ने केवल युवा, बेरोजगार, किसान, मजदूर व आमजनों को छलने के अलावा कोई कार्य नहीं किया है। नगर पालिका बैकुण्ठपुर के अध्यक्ष अशोक जायसवाल, नगर पालिका मनेन्द्रगढ़़ के अध्यक्ष राजकुमार केशरवानी, नगर पंचायत चरचा के अध्यक्ष अजीत लकड़ा, नगर पंचायत झगराखण्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश विश्वकर्मा, नगर पंचायत लेद्री के अध्यक्ष विष्णु दास सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेता नजीर अहमद, वेदान्ती तिवारी, प्रदीप गुप्ता, प्रकाश तिवारी, प्रभा पटेल, रमेश सिंह, डॉ. विनय जायसवाल, अशोक श्रीवास्तव, ओमप्रकाश पाण्डेय, गोपाल थवाईत ने भी संबोधित किया। 14 से 24 फरवरी तक चलने वाली डॉ. चरणदास महंत की हसदेव जन यात्रा मेण्ड्रा, सोनहत, कटगोड़ी, बैकुण्ठपुर, बुड़ार, कुड़ेली, पटना, मनेन्द्रगुढ़, नई लेदरी, खोंगापानी, पोड़ी, बड़ी बाजार, खडग़वां, रतनपुर, बचरापोड़ी से होकर कोरबा जिले के ग्राम कोरबी के निकट हसदेव पुल के रास्ते कोरबा जिला में प्रवेश करेगी। चोटिया, गुरसिया, माचाडोली में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन ऐतमानगर से कोरबा जिले की यात्रा प्रारंभ होगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!