कराइनारा विद्यालय जाने के लिए रास्ता नहीं बच्चे कीचड़ से होकर जाते हैं विद्यालय

- Advertisement -

मूलभूत सुविधाओं के अभाव में  चल रही है एक करोड़ 34 लाख की स्कूल बिल्डिंग
रिपोर्ट:धनंजय जांगड़े
कोरबा: करतला विकासखंड स्थित ग्राम पंचायत कराइनारा में दो वर्ष पहले पूर्णरूप से बनकर तैयार हो चुका शासकीय उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय का भवन मूलभूत सुविधाओं के अभाव में अधूरा महसूस हो रहा है। यहां के शिक्षक व बच्चों ने बताया कि विद्यालय बने लगभग दो साल हो चुका है लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए पक्की सड़क नहीं है जिसकी वजह से बरसात होते ही पूरे रास्ते मे पानी व कीचड़ होने से कीचड़ से होकर स्कूल जाना पड़ता है। 1 करोड़ 34 लाख 77 हजार के विशाल विद्यालय भवन आज एक सड़क के लिए तरस रहा है। विद्यालय में बिजली पानी की कोई खास व्यवस्था नहीं होने से काफी तकलीफ उठाना पड़ रहा है।

शिक्षकों का कहना है कि खाली भवन बनाकर देने से विद्यालय नहीं बन जाता उसकी मूलभूत सुविधाएं जैसे सड़क, बिजली, पानी व अहाता की व्यवस्था भी करने से विद्यालय पूर्णरूप लेगा। जब भवन खनिज न्यास मद से बनाया जा चुका है तो अब ग्राम पंचायत को सड़क की व्यस्था पर ध्यान देना चाहिए ताकि विद्यालय जाने में किसी भी प्रकार की समस्या न हो। कराइनारा एक बड़ा विद्यालय है जहां आसपास के गाँव के सैकड़ो बच्चे पढ़ने आते हैं जिनके पीने के लिए व शौचालय के लिए काफी मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है लेकिन पानी की उचित व्यवस्था नहीं होने से बच्चे व स्टाफ काफी तकलीफ महसूस कर रहे हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!