- Advertisement -
रिपोर्ट:धनंजय जांगड़े
कोरबा@M4S:कोरबा जिला के ग्राम पंचायत मुकुंदपुर से 22 किलोमीटर दूर सिद्ध बाबा पहाड़ में विराजमान है जहां हर साल नाग पंचमी में मेला लगता है आसपास के गांव से हजारों की संख्या में वहां आते हैं पहाड़ की ऊंचाई लगभग 500 फीट है पहाड़ी चढ़ाई कर बाबा के दर्शन से मन प्रसन्न हो जाता है ऐसे ग्रामवासी की मानना की वही नाग पंचमी पर छोटे-छोटे बच्चे नाग सांप लेकर बैठे हो भक्तों को दिखाते हैं.