फिर रद्द रहेगी शिवनाथ व छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस

- Advertisement -

कोरबा@M4S: नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव- कलमना रेलखंड के बीच नान इंटरलाकिंग कार्य की वजह से शिवनाथ व छत्तीसगढ़ पैसेंजर कम एक्सप्रेस समेत 28 जोड़ी ट्रेन रद्द कर दी गई है। शिवनाथ एक व दो अगस्त को निरस्त रहेगी, तो छत्तीसगढ़ दो को कोरबा से नहीं जाएगी। ट्रेन की वास्तविक स्थिति की जानकारी लेने के बाद ही यात्रियों को सफर करने के पहले घर निकलना पड़ेगा।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नागपुर रेल मंडल के राजनांदगांव-कलमना रेल खंड के बीच में खत रेलवे स्टेशन को जोडने का कार्य के लिए नान इंटरलाकिंग व आटो सिगनलिंग समेत अनेक कार्य किए जाएंगे। उक्त कार्य एक अगस्त सुबह 10 बजे से तीन अगस्त सुबह 10 बजे तक 48 घंटे लगातार चलेगा। इसकी वजह से रेल प्रबंधन ने एक बार फिर यात्री ट्रेनों को रद्द कर दिया है, तो कुछ गाडिय़ों को गंतव्य से समाप्त कर दिया गया है। गाडिय़ों का परिचालन स्थगित होने से यात्रियों को एक व दो अगस्त को यात्रा करने में काफी दिक्कत उठाना पड़ेगा, क्योंकि कई ट्रेन अभी भी शुरू नहीं हो सकी है।
रदद होने वाली गाडियां –
0 एक व दो अगस्त को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस
0 एक व दो अगस्त, को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस
0 दो अगस्त को कोरबा से छूटने वाली 18237 कोरबा-अमृतसर छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
0 एक अगस्त को अमृतसर से छूटने वाली 18238 अमृतसर-कोरबा छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस
0 एक व दो अगस्त को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!