जिला अस्पताल में नवजात की मौत, स्वजन का आरोप- आक्सीजन सप्लाई रुकने से गई जान

- Advertisement -

कोरबा@M4S:जिला अस्पताल के शिशु वार्ड में गुरुवार को शार्ट सर्किट के कारण बिजली बंद हो गई। इस दौरान वेंटिलेटर में रखे गए एक नवजात बच्चे की मौत हो गई। शिशु के स्वजन ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया। उनका कहना है कि बिजली बंद होने के कारण आक्सीजन आपूर्ति भी बाधित हो गई थ। इसके कारण वेंटिलेटर ने काम करना बंद कर दिया। इस वजह से बच्चे की मौत हुई है। वहीं, मामले में अस्पताल प्रबंधन का कहना है बच्चे की हालत जन्म के समय से ही गंभीर थी। उसकी मौत स्वाभाविक है। लाइट बंद होने के बाद भी वेंटिलेटर लगभग दो घंटे कार्य करता है। ऐसे में आक्सीजन आपूर्ति रुकने से मौत का आरोप बेबुनियाद है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!