रिपोर्ट:धनंजय जांगड़े
कोरबा@M4S:कोरबा जिला के करतला ब्लॉक ग्राम पंचायत साजापानी के आश्रित ग्राम भंवरखोल खम्हारपारा विकास की बाट जोह रहा है, पहुंच मार्ग नहीं होने के कारण विकास के लिए तरस रहा है, सबसे बड़ी बात स्कूल भवन छत टूटा हुआ है,स्कूली बच्चों को भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, प्रशासन को लिखित शिकायत करने के बावजूद अब तक ना तो पहुंच मार्ग रोड निर्माण कार्य किया गया और ना ही स्कूल भवन निर्माण कार्य,इस गांव में 70 संख्या में परिवार निवास करते हैं और शासकीय प्राथमिक शाला में 27 बच्चे पढ़ाई करते हैं जो स्कूल भवन का छत टूटा हुआ है,
यही कारण है की किचन रूम में पढ़ाई कर रहे है,ग्रामीणों का कहना है की पहुंच मार्ग नहीं होने से लोग बीमार होने पर खाट पर ले जाना पड़ता है,एम्बुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच पाती है,बारिश के दिनों जंगली जीव के काटने का डर बना रहता है,शासन प्रशासन से ग्रामीण मूलभूत सुविधा देने की मांग कर रहे है,