रिपोर्ट:ईश्वर राठिया/धनंजय जांगड़े
उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, नंगे पांव कावडिय़ों ने नदियों से जल लाकर शिवधामों पर किया जलाभिषेक
कोरबा@M4S:सावन के पहले सोमवार को जलाभिषेक के लिए शिवालयों में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। सुबह से भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन चलता रहा। नदियों से जल लेकर आए कांवडिय़ों ने भगवान शंकर का जलाभिषेक किया। हर-हर, बम-बम के जयघोष से पूरा इलाका गूंजता रहा।
श्रावण मास के पहले सोमवार को ऊर्जा नगरी के शिवालय बम बम भोले के नारों से गूंज उठे।कनकी धाम, मड़वारानी, पाली स्थित शिव मंदिर में भोर से ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रही। सावन के पहले सोमवार को शिवालयों में श्रद्धालुओं का रेला उमड़ पड़ा। शिवालयों में दर्शन-पूजन करने के लिए भक्तों की भीड़ लगी रही। भोर से ही कावडिय़ों के जत्थे ने हर-हर, बम-बम का जयघोष करते हुए मंदिरों में पहुंचकर जलाभिषेक किया। इधर, स्थानीय श्रद्धालुओं ने बेलपत्र, पीला फूल, दूध, धतूरा, भांग अर्पित की। शिवालयों में सुबह चार बजे आरती के साथ ही श्रद्धालुओं का उमडऩे वाला रेला दिन चढने के साथ ही बढ़ता गया। नदियों से जल लेकर आने वाले कांवडिय़ों का जत्था रात में ही पहुंचने लगा। कनकी धाम में सुबह कपाट खुलते ही जलाभिषेक करने के लिए लोग उमड़ पड़े।हाथों में जल और बोल बम का नारा लगाते हुए भक्तों का उत्साह देखते बन रहा था। मंदिर परिसर में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए समिति के सदस्य और बड़ी संख्या में फोर्स की तैनाती की गई थी। सोमवार को श्रद्धा, भक्ति और उल्लास का संगम रहा। भगवान शिव के दर्शन-पूजन, जलाभिषेक के लिए भोर से कतार लगने लगी। शहर के शिवालयों व घरों में भक्तों ने महारुद्राभिषेक, शिवस्रोत पाठ, महामृत्युंजय जप, पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक पूजन किया।शिवालयों में भगवान महादेव का भव्य श्रृंगार किया गया। भक्तों ने भगवान शिव को दुग्ध, दूब, मदार पुष्प, अक्षत, बेलपत्र आदि अर्पित कर विधिविधान से पूजन-अर्चन किया।
सावन के 4 सोमवार और एक सोम प्रदोष व्रत
पंडितों ने बताया कि सावन का पहला सोमवार 18 जुलाई यानी आज है। इस दिन कुमार योग का संयोग भी बन रहा है। वहीं सावन का दूसरा सोमवार 25 जुलाई को आएगा। सावन का तीसरा सोमवार 1 अगस्त को रहेगा। चौथा सोमवार 8 अगस्त को है। इसके अलावा सावन में भगवान शिव जी के दो विशेष प्रदोष व्रत आएंगे, जो 25 जुलाई और 9 अगस्त को रहेंगे। 25 जुलाई को सोम प्रदोष का विशेष संयोग रहेगा।
मंदिरों में लगा मेला
जिले के ग्रामीण व वनांचल क्षेत्रों में स्थित प्रमुख शिवालयों में दिनभर श्रद्धालुओं की कतार दर्शन के लिए लगी रही। पाली, शंकरगढ़, कनकेश्वर कनकी, शंकरखोला कोरकोमा, केराझरिया कोसगई पहाड़ जैसे प्रमुख शिवालयों में दर्शनार्थी श्रद्धालुओं का जत्था कतारबद्ध होकर दर्शन के लिए पहुंचें। कनकेश्वर धाम कनकी व पाली के प्राचीन शिव मंदिर में आयोजित मेला व लगने वाली भीड़ के लिहाज से प्रशासन व मंदिर समिति की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहे।
कांवरियों दल में भारी उत्साह
कांवरिया दलों ने शिव अभिषेक की तैयारी पहले से ही कर ली थी। कांवरिए हसदेव नदी के सर्वमंगला घाट से जल भरकर कनकेश्वर महादेव में जलाभिषेक करते है। प्रथम सोमवार को जलाभिषेक करने भक्तों की जत्था को देर शाम कनकेश्वर के लिए रवाना होते देखा गया। कनकेश्वर के अलावा पाली व शंकरगढ़ सतरेंगा के स्वयंभू शिवमंदिर में भक्तजन दूरदराज से पैदल चलकर मंदिर पहुंचे। कांवरी से जल लेकर जलाभिषेक पुण्यलाभ अर्जित करने भक्तों में उत्साह बना रहा।