कोरबा@M4S: काेरबा प्रेस क्लब व जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा संयुक्त रूप से प्रेस क्लब के तिलक भवन परिसर स्थित पुस्तकालय कक्ष में काेविड वैक्सीनेशन अभियान के तहत के बूस्टर डाेज के लिए शिविर लगाया गया। जहां सुबह से शाम तक प्रेस क्लब सदस्याें व उनके परिवार के 18 वर्ष से अधिक आयु के सदस्य पहुंचकर बूस्टर डाेज लगवाते रहे। वैक्सीनेटर आरएचओ जागेश्वरी कंवर व राकेश कंवर ने सुबह 10.30 बजे से शाम 5 बजे तक 120 लाेगाें काे बूस्टर डाेज लगाया। इस दाैरान कार्यकारिणी सदस्य हरीश तिवारी व रमेश वर्मा ने सदस्याें के नाम एंट्री करने समेत व्यवस्था बनाने में उनका सहयाेग किया। पहले दिन जिन 120 लाेगाें काे बूस्टर डाेज लगा उसमें 20 लाेगाें काे काे-वैक्सीन और 100 लाेगाें काे काेविशील्ड का टीका लगा है। कैंप का निरीक्षण करने पहुंचे जिला टीकाकरण अधिकारी डाॅ. पुष्पेश कुमार व सीपीएम अशाेक सिंह ने प्रेस क्लब के तिलक भवन की व्यवस्था व टीकाकरण सुचारू रूप से चलने पर प्रेस क्लब परिवार की सराहना की। वहीं प्रेस क्लब के संरक्षक कमलेश यादव, अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव व सचिव दिनेश राज समेत कार्यकारिणी ने अभियान के पहले दिन प्रेस परिवार के लिए कैंप आयाेजित करने पर सीएमएचओ डाॅ. बी.बी. बाेर्डे समेत जिला स्वास्थ्य विभाग की टीम का आभार जताया।
छूटे हुए सदस्याें के लिए साेमवार काे पुन: लगेगा कैंप
पहले दिन व्यस्त हाेने या बाहर हाेने की वजह से प्रेस क्लब के कई सदस्य व उनके परिवार के पात्र सदस्याें काे बूस्टर डाेज नहीं लगा। इसके लिए प्रेस क्लब काेरबा के प्रयास से साेमवार काे पुन: तिलक भवन में प्रेस क्लब परिवार के लिए बूस्टर डाेज वैक्सीनेशन कैंप आयाेजित किया जाएगा। जिसके लिए सदस्याें से अपील है कि रविवार तक सूचना देकर पात्र सदस्याें की ऑफलाइन एंट्री जरूर करवा लेवें।