शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास होगी प्राथमिकता:झा  प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में बोले नवपदस्थ कलेक्टर

- Advertisement -

कोरबा@M4S: शासन की जो प्राथमिकता है वही मेरी प्राथमिकता है। कोरबा जिला शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र से घिरा हुआ है। यहां वनांचल ज्यादा हैं 3 ब्लॉक इसमें समाहित है। मेरी प्राथमिकता होगी कि शिक्षा व स्वास्थ्य के क्षेत्र में विकास कार्यों को सतत रूप से आगे बढ़ाया जाए। साथ ही महिला समूहों को आजीविका से जोडऩे की दिशा में काम किया जाएगा।
उक्त बातें जिले के नवपदस्थ कलेक्टर डॉ.संजीव कुमार झा ने प्रेस क्बल तिलक भवन में आयोजित प्रेस मिलिए कार्यक्रम के दौरान कही। श्री झा ने कहा कि व्यवस्था कितनी ही अच्छी हो उसमें सुधार की जरूरत होती ही है। कोरबा में प्रदूषण को लेकर उन्होंने कहा कि यहां थर्मल पॉवर प्लांट, रेलवे साइडिंग, कोयला खदानें होने के साथ ट्रांसपोटेशन अधिक है। इस वजह से यहां प्रदूषण अन्य जिलों की अपेक्षा अधिक है। इसके लिए नगर निगम के अधिकारियों से चर्चा की जाएगी। पूर्व में निगम ने जो कार्य योजना बनायी होगी उस पर विचार विमर्श कर प्लान को आगे बढ़ाने का काम होगा। साथ ही प्रदूषण नियंत्रण को लेकर पूर्व में जो प्रयोग किये गये हैं और सफल रहे हों उस दिशा में भी विचार किया जाएगा। साथ ही मीडिया से इनपुट लेने के साथ जनता का फीडबैक भी लिया जाएगा। पॉवर व कोल सेक्टर में विस्तार का प्लान आगे है ऐसे में विस्तार को रफ्तार देने के साथ जनजीवन बेहतर कैसे हो इस दिशा में काम करना होगा। श्री झा ने कहा कि आज शिक्षा, चिकित्सा सहित हर क्षेत्र में क्रांतिकारी परिवर्तन हुए हैं। इसका मूल सूचना ही है कि आज के युग में इंफार्मेशन ही पॉवर है। इंफार्मेशन की आवश्यकता सब जगह है। यह सूचना प्रशासन का अपरिहार्य अंग है। मीडिया तथ्यों को सामने लाता है जिसके आधार पर प्रशासन को फीडबैक मिलता है। इसके माध्यम से खामियों को दूर कर योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन होता है। मौजूदा समय में साइबर क्राईम के बाद अब साइबर फ्रॉड हो रहा है। सोशल मीडिया में आफवाएं फैलायी जा रही है, जिस पर हमें जिम्मेदारी से कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। प्रेस मिलिए कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर का वरिष्ठ पत्रकार विश्वनाथ केडिया, किशोर शर्मा, छेदीलाल अग्रवाल, हरिराम चौरसिया, राजश्री गुप्ते सहित प्रेस क्लब पदाधिकारी कोषाध्यक्ष रंजन प्रसाद, सचिव दिनेश राज, सह सचिव धीरज दुबे, सदस्य हरीश तिवारी, रमेश वर्मा के अलावा पूर्व सचिव मनोज ठाकुर, पूर्व उपाध्यक्ष राजेश्वर ठाकुर और नरेन्द्र रात्रे सहित अन्य ने पुष्पगुच्छ से स्वागत किया।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!