कोरबा में युवा कांग्रेस  ने किया अनोखा प्रदर्शन,रेलवे स्टेशन  में जमकर नारेबाजी करते हुए 2 घंटे तक भीख में गेवरा,कोरबा स्टेशन के लिए मांगी ट्रेन,यात्री ट्रेनों की परिचालन,टिकट घर प्रारम्भ करना,ट्रेनों की लेटलतीफी बन्द करना की मांग।

- Advertisement -

कोरबा@M4S;कोरबा रेलवे स्टेशन में अनोखा प्रदर्शन कर रहे ये है युवा कांग्रेसी, युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास के नेतृत्व में और  एनएसयूआई जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा के उपस्थिति में कोरबा गेवरा रेलवे  स्टेशन  में यात्री ट्रेनों के परिचालन शुरू  करने,टिकटघर शुरू करने,ट्रेनों की लेटलतीफी बन्द करने की मांग को लेकर युवा कांग्रेस ने कोरबा रेलवे स्टेशन में जमकर नारेबाजी करते हुए रेलवे प्रबंधन से दो घण्टे तक भीख में ट्रेन माँगा गया


इस अवसर पर युवा कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष मधुसूदन दास ने कहा की  इससे पहले भी  पत्र सौंपा गया था कि रेलवे  में अनेक समस्या है लेकिन  रेलवे के द्वारा गेवरा व  कोरबा स्टेशन में यात्री ट्रेनों के परिचालन में जमकर लापरवाही बरती जा रही है कोविड के नाम पर ट्रेने पहले बंद कर दी गई अब सामान्य स्थिति होंने के बाद भी रेलवे के द्वारा सिर्फ और सिर्फ कोयला लदान में रिकॉर्ड बनाने के चक्कर मे नागरिकों का जीना दुशवार कर दिया गया है यात्री ट्रेनों को पहले तो बंद कर दिया गया और अब कुछ ट्रेनों को चालू किया गया है,11 की ट्रेन 3 बजे शाम की ट्रैन रात में ये स्थिति कर रखे है साथ ही साथ जनरल टिकट भी बंद कर दिया गया है हम मांग करते है कि रेलवे हमारी मांगो को  संज्ञान में लेते हुए त्वरित निराकरण की मांग की गई, रेलवे द्वारा और भी ट्रेनों को बंद किया जा रहा है,
 
 इसी कड़ी  में विरोध स्वरूप भीख मांगकर जमकर नारेबाजी करते हुए दो घण्टे तक प्रदर्शन  किया गया साथ ही  चेतावनी दी गई की चरणबद्ध आंदोलन करते हुए मांग न मानने पर मालगाड़ियों का परिवहन भी बन्द किया जाएगा जिसकी सम्पूर्ण जवाबदारी रेलवे प्रशासन की होगी.

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!