निगम घेराव को लेकर निगम के साथ वार्ता विफल जर्जर सड़क, सफाई एवं अन्य समस्याओं को लेकर 12 जुलाई को निगम का घेराव करेगी माकपा

- Advertisement -

कोरबा@M4S:मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की वार्ड 63 मोंगरा की पार्षद राजकुमारी कंवर ने मोंगरा वार्ड अंतर्गत ग्राम मड़वाढोढा की जर्जर सड़क,वार्ड की सफाई,आवास योजना, नलजल योजना,स्ट्रीट लाइट, नालियों की मरम्मत एवं अन्य समस्याओं को लेकर निगम के आयुक्त-महापौर को ज्ञापन सौंप कर समस्याओं का समाधान नहीं होने पर 12 जुलाई को निगम घेराव की चेतावनी दी है।
इधर निगम घेराव को देखते हुए पार्षद के साथ प्रतिनिधि मंडल को निगम ने वार्ता के लिए बुलाया बैठक बांकी मोंगरा जोन कार्यालय में हुई बैठक में निगम की ओर से अधीक्षण अभियंता एम.के.वर्मा, जोन कमिश्नर तपन तिवारी,भूषण उरांव,आर के माहेश्वरी,संजय तिवारी, सुनील वर्मा, एन.के.नाथ और पार्षद के प्रतिनिधि मंडल की ओर से माकपा पार्षद राजकुमारी कंवर, माकपा जिला सचिव प्रशांत झा,जवाहर सिंह कंवर,शिवरतन सिंह, अजित,सुराज सिंह,पुरषोत्तम, जिरबोधन,भरत,दिलहरण उपस्थित थे। बैठक में उपस्थित निगम के अधिकारियों ने समस्याओं का समाधान का फिर आश्वासन देकर आंदोलन स्थगित करने का अनुरोध किया जिसे माकपा पार्षद के साथ उपस्थित प्रतिनिधि मंडल ने ठुकरा दिया और कहा कि समस्याओं का समाधान जमीनी स्तर पर दिखना चाहिए कागजों में आश्वासन से काम नहीं चलेगा।
पार्षद राजकुमारी कंवर ने कहा कि ग्राम मड़वाढोढा की तालाबनुमा सड़क बांकी मोंगरा, गंगानगर, गेवरा दीपका को जोड़ने वाली प्रमुख सड़क है निगम को पहले ही बताया गया था कि बरसात में सड़क चलने लायक नहीं रहेगा लेकिन समय रहते सड़क सुधारने की दिशा में कोई पहल नहीं कि गई।और आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इस सड़क पर पानी गिरने के बाद पैदल चलना भी काफी मुश्किल हो गया है।
बैठक में उपस्थित माकपा जिला सचिव प्रशांत झा ने कहा कि निगम द्वारा बांकी मोंगरा जोन की लगातार उपेक्षा की जा रही है वार्ड की समस्याओं का समाधान का इस्टीमेट कई बार तैयार किया गया लेकिन किसी न किसी बहाने कार्यों की स्वीकृति नहीं हो रही है जिससे वार्डों की समस्या लगातार बढ़ती जा रही है। मोंगरा वार्ड में मोंगरा बस्ती-बांकी बस्ती में नालियों की सफाई नियमित नहीं होने से सड़कों पर नालियों की पानी बह रहा है नालियों में कचरा जाम है,नल जल योजना के कार्य अधूरे है नल जल योजना के लिए तोड़े गए सड़को को ठीक नहीं किया गया है,आवास की किस्तो की राशि समय पर भुगतान नहीं हो रही है आम जनता की छोटी छोटी समस्याओं को भी दूर करने में निगम नाकाम है केवल शिविरों के माध्यम से झूठी वाहवाही लूटने का काम निगम द्वारा किया जा रहा है।
माकपा ने मोंगरा वार्ड की भवनों के मरम्मत, नालियों की नियमित सफाई एवं उठाव, नल जल योजना के लिये तोड़े गये सड़कों का मरम्मत, आवास योजना की किस्तो की राशि का भुगतान करने,नल जल का अधूरे कार्य को पूरा करने,जर्जर नालियों एवं भवनों का मरम्मत की मांग निगम से की है।
माकपा पार्षद कंवर ने कहा कि मड़वाढोढा की सड़क के साथ वार्ड की अन्य समस्याओं का समाधान नहीं होने पर 12 जुलाई को निगम कार्यालय साकेत भवन का वार्डवासियों के साथ मिलकर घेराव किया जायेगा। आश्वासन से अब काम नहीं चलेगा निगम के अधिकारियों को बस्तियों के अंदर जाकर जमीनी स्तर पर समस्याओं का समाधान करना होगा। मोंगरा वार्ड के साथ जोन के जनता में निगम के कार्यों को लेकर काफी आक्रोश है जो 12 जुलाई निगम के घेराव में देखने को मिलेगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!