कोरबा@M4S:पूर्व केंद्रीय मंत्री व छत्तीसगढ़ कांग्रेस चुनाव अभियान के अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत ने बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा की मोदी और जेटली सरकार के आम बजट में माध्यम वर्ग विशेष कर वेतन भोगियों और निवेशकों को पूरी तरह निराश किया है और इन्हें टैक्स के बोझ तले डाला है । किसानों को लाभ पहुँचाने का घोषणा उसी तरह है जिस तरह सबके अकाउंट मे 15 लाख यह केवल मोदी और जेटली के नया जुमला है ,डिजिटल इंडिया की बात करते है और मोबाइल टीबी पर कस्टम डयूटी बढ़ा कर इन उत्पादों को महंगा कर दिया है,मोदी और जेटली जी का यह आखरी बजट आखिर आखरी ही होगा ? इस बजट में छग को खासी निराशा हाथ लगी है । आम बजट में गुजरात बड़ोदरा में रेलवे विश्वविद्यालय प्रारंभ करने की जो घोषणा की है उसका जायज और पहला हक बिलासपुर का है जो देश मे रेलवे को सर्वाधिक आय देता है