अजगर के गले मे फंसा प्लास्टिक का फंदा, स्नैक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी ने बचाई जान

- Advertisement -

कोरबा@M4S:इंसानो के द्वारा फैलाये कचरो से न सिर्फ स्वयं मानव जाति परेशान है बल्कि जीव जंतु भी हलकान है। बात करें ताजा घटनाक्रम की तो जिले के कुसमुंडा क्षेत्र अंतर्गत प्रेम नगर निवासी भाई लाल मौर्या के घर पर आज गुरुवार की शाम एक विशालकाय अजगर घुस आया,जिसे देख के घर वाले बेहद डर व सहम गए,सभी घर से बाहर भाग खड़े हुए,अजगर घर में घुसने की सूचना स्नैक कैचर जितेंद्र सारथी को दी गयी, अन्य स्थानों पर रेस्क्यू कर रहे जितेंद्र सारथी सूचना मिलते ही प्रेमनगर के लिए रवाना हुए, कुसमुंडा मुख्य मार्ग के गड्डो से जूझते हुए जितेंद्र सारथी अपने टीम के साथ मौके पर पँहुचे और घर के अंदर घुसे अजगर का रेस्क्यू करने में जुट गए, रेस्क्यू के दौरान जितेंद्र सारथी ने देखा कि अजगर के गले में प्लास्टिक का फंदा जैसा कुछ फंसा हुआ है, अजगर को पकड़कर पास से देखा तो यह अंदाजा लगाया गया कि अजगर किसी गोलाकार पाइप में घुसकर बाहर निकल रहा होगा तब उस पाइप में बंधा प्लास्टिक का बेंड अजगर के शरीर मे फंस गया,जिस वजह से अजगर के जान पर बन आयी, इस फंदे की वजह से अजगर ठीक से भोजन भी नही निगल पा रहा होगा, जिस वजह से वह काफी कमजोर भी हो गया है,जितेंद्र सारथी ने बिना देर किए केंची की सहायता से उस फंदे को काटा और अजगर को एक साफ बोरे में भरकर जंगल में छोड़ने रवाना हुए। इस रेस्क्यू के दौरान मौके पर काफी भीड़ जमा हो गई थी, हर बार की तरह स्नैक कैचर जितेंद्र सारथी ने साँपो के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए सभी लोगो को समझाइस दी..देंखे क्या कुछ कहा जितेंद्र सारथी ने…

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!