एनटीपीसी के जी.एम बांग्ला में एक बार फिर निकला कोबरा, अविनाश यादव की टीम ने किया रेस्क्यू

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S:एनटीपीसी स्थित जी. एम बांग्ला में एक बार फिर से विषैला कोबरा घुस गया, जिसके बाद घर के सदस्यों में उथल पुथल मचने लगी, जिसके बाद वहां उपस्थित ए.के सिंह व संजय सिंह ने कॉल कर सर्पमित्र अविनाश यादव को जानकारी दी।
अविनाश को 8.30 बजे रात में कॉल आने के बाद उन्होंने एनटीपीसी में निवासरत अपने टीम के सदस्य रघुराज व शंकर को उस स्थान पर भेजा जिसके बाद वन विभाग के निर्देश पर सर्पमित्रों ने बड़ी ही आसानी से सफलतापूर्वक जहरीले कोबरा सांप का रेस्क्यू किया ।
वहां उपस्थित वासु नामक व्यक्ति द्वारा बताया गया कि यहां आय दिन सांप निकलते रहते हैं, ऐसा फन फैलाने वाला जहरीला सांप आज 3सरा बार जी.एम बांग्ला में निकला है, सर्पमित्रों के रेस्क्यू के दौरान वहां उपस्थित सभी लोगों ने राहत की सांस ली और अविनाश यादव व उसके टीम को बहोत बहोत धन्यवाद दिया।

 

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!