KORBA NEWS:इलाज कराने पहुंचे युवक पर जानलेवा हमला बीएमओ ने छिपकर बचाई जान, स्टॉफ में दहशत

- Advertisement -

कोरबा@M4S:रानी धनराज कुंवर देवी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र धर्म अस्पताल में आज सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब इलाज कराने आए युवक पर दो लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। इतने से भी मन नहीं भरा तो अस्पताल परिसर में दौड़ा-दौड़ाकर उसे पीटा। घटना से अस्पताल स्टॉफ दहशत में रहा। वहीं दहशतगर्दों के भय से बीएमओ को छिपकर जान बचानी पड़ी।
सिटी कोतवाली अंतर्गत पीएचसी कोरबा में लगभग डेढ़ घंटे तक यहां दहशत गर्दी का आलम रहा लेकिन पीएचसी से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर स्थित कोतवाली से स्टाफ को पहुंचने में 1 घंटे का समय लग गया। डायल 112 की टीम ने यहां दस्तक दी तो आरोपी भाग खड़े हुए। कोरबा शहर के हृदय स्थल पर संचालित पीएचसी में आज सुबह लगभग 7.30 बजे दहशत फैल गई जब एक घायल युवक पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया। बताया जा रहा है की पुरानी बस्ती निवासी मुन्ना यादव और शफीक खान पुराना बस स्टैंड में एजेंट का काम करते हैं। इनके मध्य किसी बात को लेकर विवाद हुआ तो दोनों पुरानी बस्ती में एक-दूसरे से भिड़ते रहे। वहां से पुराना बस स्टैंड आकर मारपीट किये। मारपीट में घायल सफीक खान पीएचसी पहुंचा। उसका इलाज शुरू ही हुआ था कि मुन्ना यादव अपने दो साथियों के साथ अस्पताल में घुसा और घायल को मारना शुरू कर दिया। अस्पताल की नर्सों और स्टाफ ने हस्तक्षेप किया तो उन्हें भी मारने के लिए दौड़ाया गया। सभी घबराकर एक कमरे में बंद हो गए। बीएमओ डॉ. दीपक राज को स्टाफ ने जानकारी दी तो वे दौड़ते भागते अस्पताल पहुंचे जहां अस्पताल परिसर में सफीक खान को बुरी तरह पीटा जा रहा था और वह लहूलुहान हालत में था। दीपक राज ने ऐसा करने से मना किया तो उन्हें भी मारने के लिए दौड़ाया गया। डॉक्टर राज ने अस्पताल का एक चक्कर काटते हुए अपनी जान बचाई और बाहर निकलकर चौहान फोटो स्टूडियो की गली में छिपकर अपनी जान बचाई। डॉ. राज ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान अस्पताल के बाहर एक कार आकर रुकी जिसमें से एक युवक कुल्हाड़ी लहराते हुए बाहर निकला था लेकिन फिर वे लोग भाग गए।
स्टॉफ ने शुरू किया प्रदर्शन
अस्पताल में नशे में धुत लोगों के द्वारा मचाई गई दहशत गर्दी से पूरा स्टाफ दहशत में है। जान माल की सुरक्षा को लेकर इनमें भय व्याप्त है। आक्रोशित समस्त स्टाफ ने ओपीडी बंद कर अस्पताल परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया है। डॉक्टर दीपक राज ने कहा है कि शाम 5 बजे से सुबह 9 बजे तक यहां सुरक्षा के लिए गार्ड की व्यवस्था होनी चाहिए। वैसे भी अक्सर शाम से रात के वक्त नशे में धुत लोग यहां आकर इलाज कराने के साथ-साथ उत्पात भी मचाते हैं लेकिन सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!