पुलिस अधीक्षक रेस्क्यू को के लेकर गम्भीर, स्नेक रेस्क्यू टीम प्रमुख जितेन्द्र सारथी ने रेस्क्यू को लेकर की चर्चा

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा जिला में आए दिन वन्य जीवों के लेकर सुर्खियों में रहता हैं, जहां अनोखे और दुर्लभ जीव आए दिन मिलते रहते हैं, इन जीवों को लेकर एक टीम ऐसी भी हैं जो इनको बचाने का काम करती हैं साथ ही लोगों की जान बचाने का काम करती हैं, जी हा हम बात कर रहे जिले के स्नेक रेस्क्यू टीम की जो लगातार शहर के साथ विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर सांपो के साथ अन्य जीव की जान बचाने का काम करते हैं, वैसे तो आस पास में जितेन्द्र सारथी की टीम पहोच कर रेस्क्यू कर लेती हैं भिहड़ गांव में अक्सर साप निकलने और सर्प दंश की घटना सामने ज्यादा आती हैं

जहां दूरी अधीक होने के कारण पहोंच पाना थोड़ा कठिन होता हैं जिसके लिए पुलिस की 112 रामबाड़ साबित हो रही, अक्सर ग्रामीण क्षेत्रों में जब भी सर्प दंश होता है या साप निकलता हैं उसके लिए रेस्क्यू टीम के साथ 112 को बुलाया जाता हैं, जिसमें दोनो ही पहोंच कर पीड़ित परिवार की परेसानी को दूर करते हैं, इसी विषय पर रेस्क्यू टीम के अध्यक्ष जितेन्द्र सारथी ने कोरबा के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल से मुलाकात कर सभी विषयों पर चर्चा कर आगे भी इसी तरफ रेस्क्यू टीम को 112 की सहायता मिलती रहें, भोजराम पटेल बेहद ही सरल स्वभाव के अधिकारी हैं जो अपने अच्छे काम के लिए हमेशा सुर्खियों में रहते है साथ ही हर विषयों पर गंभीर रहते हैं उसी कड़ी में जितेन्द्र सारथी ने स्नेक रेस्क्यू पर उनसे मिलकर रौशनी डाली और जब भी सर्प दंश होने पर 112 को पहले क्या करना है और क्या नहीं इन विषयों पर बात की ताकि आम जनों की जान बचने में सफ़ल हो सके, पुलिस कप्तान ने रेस्क्यू टीम के कार्य की प्रशंसा करते हुए आगे भी मदद मिलने का आश्वासन दिया, जिस तरफ ग्रामीण क्षेत्रों से आय दिन सर्प दंश की घटना से ग्रशित लोग पहोंच रहें जो जिला हस्पतल में पहोंच कर इलाज करवा रहें जो चिंता का विषय हैं और निश्चित ही रेस्क्यू टीम और 112 मिलकर काम करें तो जिले के आम जनों को बहुत मदद मिलेगी साथ ही जान बचाई जा सकेंगी।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!