कोरबा@M4S: कोरबा प्रेस क्लब, कोरबा के 2 वर्षीय कार्यकाल के लिए नई कार्यकारिणी के निर्वाचन की अधिसूचना जारी कर दी गई है। प्रेस क्लब के संरक्षक, अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, उपसचिव, कोषाध्यक्ष के एक-एक और कार्यकारिणी सदस्य के तीन पद के लिए चुनाव होगा। चुनाव अधिकारी अधिवक्ता लक्ष्मीनाराण अग्रवाल ने बताया कि चुनाव की समस्त प्रक्रिया प्रेस क्लब तिलक भवन टीपी नगर में संपन्न होगी।
12 जून सुबह 10 बजे प्रारंभिक मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद इसी दिन सुबह 11 से दोपहर 12 बजे तक इस पर आपत्तियां ली जाएगी। जिसका निराकरण कर 12 जून को ही दोपहर 3 बजे अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन कर दिया जाएगा। इसी दिन दोपहर 3.30 बजे से शाम 6 बजे तक नामांकन पत्रों की बिक्री होगी। 13 जून दोपहर 1.30 बजे तक नामांकन पत्र जमा लिए जाएंगे। इसी दिन शाम 4 बजे तक नामांकन वापसी के बाद शाम 5 बजे प्रत्याशियों के नामों की अंतिम सूची प्रकाशित कर दी जाएगी। 14 जून मंगलवार को कोरबा प्रेस क्लब में सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक मतदान होगा। इसी दिन शाम 4 बजे से मतगणना प्रारंभ कर इसी दिन परिणाम की घोषणा कर दी जाएगी।