गणतंत्र दिवस पर एनटीपीसी में भव्य आयोजन

- Advertisement -

 

कोरबा@M4S:69 वे गणतंत्र दिवस पर एनटीपीसी जमनीपाली स्थित मानसरोवर स्टेडियम में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। परियोजना प्रमुख श्री नीरज कुमार सिन्हा ने इस अवसर पर किये एवं  सीआईएसएफ एवं स्कूली विद्यार्थियों द्वारा आयोजित परेड का किये । अपने उद्बोधन में श्रीसिन्हा ने सभी को 69 वे गणतंत्र दिवस की सुभकामनाएँ प्रदान की। उन्होंने बताया कि विश्व के सबसे बड़े लोकतंत्र का हिस्सा होना बहुत ही गर्ब की बात है। भारत ऐसा एकराष्ट्र है जो अपनी सांस्कृतिक और सामाजिक विविधताओं के बावजूद अखंडता और एकता की वमिसाल पेश करता है जो लोकतंत्र की परिभाषा को सही अर्थ प्रदान करता है।

श्री सिन्हा ने कंपनी द्वारा देश हित में किया जा रहा कार्य का जिक्र करते हुए कहा एनटीपीसी 51000+ मेगावाट कंपनी है और लगभग 20 गीगावाट की बड़ी परियोजनाएं निर्माणाधीन हैं । उन्होने कहा कि दिसंबर 17 में समाप्‍त तिमाही में 67781 मिलियिन यूनिट का बिजली उत्‍पादन किया गया जो कि किसी एक तिमाही में बिजली उत्‍पादन का रिकार्ड है ।  एनटीपीसी समय के साथ चलते हुए अपने व्‍यावसायिक ढांचे में बदलाव करते हुए तेजी से रिनिविबल एनर्जी में आगे बढ़ रहा है । वर्ष के दौरान 912 मिलियन यूनिट उत्‍पादन रिनिविबल ऊर्जा के रूप में किया गया । वित्‍तीय वर्ष के पहले 9 माह में कंपनी ने 4415 मेगावाट नई क्षमता को अपने साथ जोड़ा है । वित्‍तीय वर्ष 2016 -17 में कंपनी ने 3941 करोड़ रूपए का डिविडेंड प्रदान किया है जो की लगातार 24 वां वर्ष है जब एनटीपीसी ने डिविडेंड प्रदान किया है ।  

बीते दिन कोरबा परियोजना द्वारा  किये कार्यों के जिक्र करते हुए उन्होंने संतोष ब्यक्त किया। कार्यक्षेत्र में सुरक्षा के ऊपर बल देते हुए उन्होंने टीम भावना के साथ सभी चुनोतियों को सामना करने का विस्वास दिलाया। उन्होंनेआफिस को पेपर-लेस एवं टाउनशिप को कैशलेस बनाने का भी आव्हान किया ।

इस अवसर पर पावर एक्सेल अवार्ड, जीऍम मेरिट अवार्ड, कर्मचारी सुझाव योजना, प्रोफेशनल एवं क्वालिटी सर्किल के चुने हुए कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। विद्यालयीन बच्चों ने देशभक्ति गानों के ऊपर आधारित कार्यक्रम पेस किये। सआईएसऍफ़ के जवानों ने भी अपने कार्य कुशलता प्रदर्शन किये।

इस अवसर पर महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण एस एम चौथाईवाले, महाप्रबंधक अनुरक्षण डी एन तिवारी, महाप्रबंधक ईंधन प्रबंधन  बासुराज गोस्‍वामी,महाप्रबंधक प्रचालन असित दत्‍ता, , कमाण्डेंट सीआईएसएफ  वाई के यमुना, मैत्री महिला समिति कीअध्‍यक्ष श्रीमती नूपुर सिन्‍हा  एवं समिति की सदस्‍यगण,एनटीपीसी कोरबा परिवार के सभी सदस्य, टाउनशिप स्कूलों के प्रधानाचार्य एवं शिक्षकगण, यूनियन एवं एसोसिएशन्स के पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

मुख्यअतिथि इसके पश्चात हॉस्पिटल जा कर मरीजों को फल बितरण किये। विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में महाप्रबंधक प्रचालन एवं अनुरक्षण  एस एम चौथाईवाले ने मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुये।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!