रायपुर@M4S:छत्तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने प्रदेश में भीषण गर्मी के कारण निजी औऱ सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टी को लेकर आदेश जारी किया है. प्रदेश में पारा ४४ डिग्री के करीब पहुंच गया था, लिहाजा स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है.
२४ अप्रैल से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां शुरू हो जाएंगी. भीषण गर्मी के करण राज्य शासन ने निर्णय लिया है कि सभी शासकीय एवं निजी स्कूलों में दिनांक २४.०४.२०२२ से ग्रीष्मावकाश प्रारंभ कर दिया जाए.
केवल कुछ विषयों में एन्ड लाइन असेंसमेंट दिनांक २५.०४.२०२२ को किया जाना हैं, उन विषयों में जो विद्यार्थी एंड लाइन असेंसमेंट के लिए स्वेच्छा से स्कूल आना चाहते हैं, उनका उन विषयों का एन्ड लाइन असेंसमेंट दिनांक २५.०४,२०२२ को किया जाएगा. इसके बाद अगले शिक्षा सत्र के लिए स्कूल दिनांक १५.०६.२०२२ से दोबारा खुलेगें। यह आदेश शासकीय एवं निजी दोनों प्रकार के स्कूलों पर लागू होगा.