हिंदू नववर्ष एवं नवरात्रि पर्व पर  50 वी बार रक्तदान कर अधिवक्ता राजेन्द्र साहू ने बनाया रिकॉर्ड 

- Advertisement -

कोरबा@M4S:नववर्ष एव नवरात्रि पर्व के अवसर पर अधिवक्ता व भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ट के संयोजक राजेन्द्र साहू बिलास ब्लड बैंक में 50 वी बार रक्तदान किया गया जिनको अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा दिल्ली के द्वारा समाज सेवा के छेत्र में किये गए कार्यो के लिए -समाज रत्न- से सम्मानित कर प्रमाण पत्र पदान किया गया है,सत्र 2009 में गृह मंत्री ननकी राम कवर के द्वारा प्रसंसि पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया राजेन्द्र साहू के द्वारा 1990 से लगातार रक्तदान किया जा रहा है 1990 से 2003 तक वर्ष में एक बार एव 2004 से लगातार वर्ष में 2 बार रक्तदान किया गया सत्र 2009 से लगातार दोनों नवरात्रि में वर्ष में 2 बार रक्तदान किया गया राजेन्द्र साहू के द्वारा बालको चिकित्सालय,

इंद्रा गांधी शासकीय चिकित्सालय कोरबा,एस ई सी एल चिकित्सालय,एन टी पी सी चिकित्सालय,डॉ नायक चिकित्सालय चम्पा जांजगीर,स्वेता नर्सिग होम कोरबा,दांडेकर नर्सिंग होम कोरबा,बिलास ब्लड बैंक कोरबा,बालाजी ब्लड बैंक कोरबा में रक्तदान किया गया , रक्तदान का शुरुवात प्रसूता डिलवरी महिलाओ,दुर्घटना कारित व्यक्तियों, आर्थिक तंगी की वजह से जरूरत मन्द लोगो को, सिकलिंग व्यक्ति को, बीमार लोगो को रक्तदान किया गया, राजेन्द्र साहू को जरूरत मंद लोगो को रक्तदान करने से आत्मिक खुशी एव शांति मिलती है दुसरो की जिंदगी बचाने में संतुष्टि मिलती है रक्तदान से शरीर मे नई ऊर्जा का संचार होता है सभी युवा साथियो से विनम्र आग्रह है कि अपनी जिंदगी के अहम पलो में रक्तदान कर उस पल को यादगार बनाये याद रखे रक्त की कमी की वजह से किसी की मृत्यु नही होना चाहिए हम हर 3 माह में रक्तदान कर सकते है रक्तदान से कोई कमजोरी नही आती अफवाह में ध्यान नही दे बिलास ब्लड बैंक राजेन्द्र साहू के 50 वी रक्तदान के अवसर पर डॉ राजीव सिंग जी भा0ज0पा0 जिलाध्यछ , जोगेश लम्बा प्रदेश कार्य समिति सदस्य , मंजू प्रदेश कार्य समिति सदस्य, अजय विश्वकर्मा कोसाबाड़ी मण्डल अध्यछ,सुमन सोनी मण्डल महामंत्री, मनोरम शर्मा , प्रकाश अग्रवाल पूर्व मण्डल अध्यछ, पार्षद पलूराम साहू ,पार्षद अजय , पार्षद सुकुन्दी यादव , गोविंद साहू जिला अधिवक्ता संघ के सचिव नूतन सिंग ठाकुर जी, सह सचिव किरण भान शांडिल्य ,रवि शुक्ला , मनोज राठौर जी,सुरेंद्र यादव ,अन्नू भारद्वाज, स्वराज टुडे संवाददाता दीपक साहू, न्यूज़ 18 संवाददाता असलम, सिटी न्यूज़ संवाददाता शत्रुघ्न साहू संवददाता, सोना साहू युवा अध्यछ रामपुर साहू समाज,गजराज दास ,जीवन दस,दिलीप यादव,रामेश्वर दस,सहस राम साहू, शैलेन्द्र कुमार विशेष रूप से उपस्तिथ थे.

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!