कोरबा@M4S:होली के दिन घटित हुई अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने उक्त मामलों में आरोपी वाहन चालकों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है।
पहली घटना पाली थाना अंतर्गत तिवरता गांव के समीप होली के दिन घटित हुई। बाइक सवार की डंपर की टक्कर से मौत हो गई। गंभीर अवस्था मे उसे रायपुर ले जाया गया, लेकिन प्राण नहीं बचाए जा सके।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बलौदा बाजार निवासी राहुल देवांगन, ग्राम नुनेरा पाली निवासी अपने मित्र संतोष को ग्राम टुंड्रा से नुनेरा छोडऩे आया था। वापसी में तिवरता मार्ग में दीपका की ओर से आ रहे डंपर की चपेट में बाइक आ गई। गंभीर रूप से घायल राहुल को पहले पाली चिकित्सालय ले जाया गया वहां डॉक्टरों ने जवाब दे दिया और बिलासपुर सिम्स भेज दिया गया। वहां भी स्थिति नाजुक देख रायपुर शासकीय चिकित्सालय भेजा गया जहां उपचार के दौरान राहुल की मौत हो गई । अन्य घटना में दोस्तों को होली की बधाई देने जा रहे तीन मोटरसाइकिल सवार युवक हादसे का शिकार हो गए। इनमें एक युवक की अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई वहीं दो लोग निजी चिकित्सालय में जीवन-मृत्यु से संघर्ष कर रहे हैं।
बताया गया कि शक्रवार को सिंचाई कॉलोनी दर्री निवासी राहुल कुशवाहा दो मित्रों के साथ बाइक पर सवार होकर फ़र्टिलाइजऱ कॉलोनी जा रहा था। रास्ते मे एक गड्ढे से बचने की कोशिश में बाइक अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे से जा टकराई। बाइक की स्पीड तेज थी इसलिए खंभे से टकराए बाइक सवार तीनों लोगों को गंभीर चोट आई।घायलों को कोरबा एक निजी चिकित्सालय लाया जा रहा था लेकिन रास्ते में ही राहुल कुशवाहा की मौत हो गई। उसके दोनों साथी गंभीर रूप से घायल हैं जिनका इलाज एक निजी चिकित्सालय में चल रहा है।
इसी तरह रविशंकर की ओर से तेज रफ्तार से आ रहे पल्सर वाहन क्रमांक सीजी 12 बीई 8649 चालक नशे मे धुत होकर स्कूटी सवार युवती वाहन क्रमांक सीजी 12एएन 7949 को ठोकर मार दी। वही पल्सर बाइक चालक युवक मौके से फरार हो गए। वही बाइक मे पीछे बैठे एक युवक को स्थानीय लोगो ने पकड़ लिया । जिसके बाद स्थानीय लोगो की मदद से युवती को निजी हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था। राजेन्द्र प्रसाद नगर निवासी सेजल राखोडें की उपचार के दौरान देर रात निधन हो गया है।
सड़क हादसे में गई तीन की जान अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हुई दुर्घटना
- Advertisement -