कोरबा@M4S: राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने राज्य के मुखिया भूपेश बघेल के प्रति आभार जताते हुए बजट को बेहद उपयोगी व हर वर्ग को राहत देने वाला बताया है।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बताया कि कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत जी के मांग पर दीपका तथा भैसमा उप तहसील को तहसील के राजस्व प्रस्ताव को आज मुख्यमंत्री जी ने बजट पेश करते हुए कोरबा वासियों को सौगात दी है। जिसमें क्षेत्रवासियों को काफी सहूलियत होगी एवं विकास कार्यों को गति मिलेगी। किसानों व आम नागरिकों को शासन की योजनाओं का बेहतर लाभ मिल सकेगा। इससे पहले दर्री, करतला, पसान, बरपाली और हरदीबाजार को तहसील का दर्जा मिला था। कोरबा जिले में अब 11 तहसील कार्यालय संचालीत होंगी। वहीं राज्य के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना की बहाली की घोषणा से राज्य के अधिकारी कर्मचारियों में खुशी की लहर छा गई है।
स्वामी आत्मानंद स्कूल अंग्रेजी माध्यम से संचालन की लोकप्रियता को देखते हुए राज्य भर में हिन्दी माध्यम की 32 स्कूल प्रारंभ करने की घोषणा पर पालक व छात्र हर्षित हैं। नगरीय निकायों के संपत्ति के आफसेट मूल्य को कलेक्टर गाइड लाईन में निर्धारित दर से 30ः कम करने की घोषणा की गई है। इसके अलावा रोजगार, कृर्षि, अधोसंरचना, जनसरोकार, 659 नवीन निर्माण, 502 सड़कें, 134 पुल-पुलिया, 8 नवीन शासकीय विश्रामगृह निर्माण, स्वास्थ्य, शहरी विकास, शिक्षा आदि क्षेत्र के लिए बजट पेश किया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जनहितकारी बजट पेश किया है जिससे हर वर्ग के लोगों को फायदा होगा।
राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने बजट को बेहद उपयोगी व हर वर्ग को राहत देने वाला बताया
- Advertisement -