पाली ब्लॉक स्तरीय महिला शक्ति संस्था का आयोजन संपन्न, संस्था द्वारा महिलाओं को किया गया सम्मानित

- Advertisement -

कोरबी चोटिया: महिला शक्ति संस्था जिला कोरबा छत्तीस़गढ मे ब्लॉक पाली द्वारा बुधवार दिनांक 23 फ़रवरी को ग्राम पंचायत माखनपुर पंचायत भवन में रखा गया था l जिसमे महिला शक्ति के संस्थापक राष्ट्रीय युवा अध्यक्ष गुलाब जायसवाल , अध्यक्षा श्रीमती अनिता सिंह एवम् छत्तीसगढ़ राज्य के अध्यक्ष राजेंद्र मानिकपुरी , अध्यक्षा श्रीमती चंद्र किरण मानिकपुरी , राज्य संपर्क प्रमुख श्री सुंदर राठिया , आदि के दिशानिर्देश अनुसार महिला शक्ति ज़िला उपाध्यक्ष मनराखन सिंह अगरिया , सलाहकार प्रीतम श्रोते द्वारा उपस्थित विधवा माताओ को तिलक और पुष्प के साथ चरण स्पर्श कर कार्य क्रम की शुरूआत किए l जिसमें संस्था के 6 मूल बिन्दुओं 1 . सभी विधवा माताएं , किन्नर , तलाक शुदा बहनों को आजीवन 1000 रू. पेंशन , उनके बच्चो को 22 वर्ष तक की निशुल्क शिक्षा, पानी, बिजली बिल की सुविधा फ्री, आवास किराया और आवास की सुविधा फ्री, निशुल्क यात्रा, सभी पर विस्तार से चर्चा किया गया l तत्पश्चात् पंचायत सचिव द्वारा ब्लॉक एवम् पंचायत पदाधिकारियों को आईडी कार्ड सम्मान पूर्वक वितरण कर , राज्य अध्यक्षा श्रीमती चन्द्र किरण मानिकपुरी को कॉल कान्फ्रेस के माध्यम से विधवा माताओं से बात कर पाली ब्लॉक की कार्यों पर सराहना की l तथा समस्त पंचायत पदाधिकारियों द्वारा महिला शक्ति के प्रति अपना अपना विचार सामने रखें एवं ब्लॉक पदाधिकारी भी अपना विचार रखें अंतिम में ग्राम पंचायत मदनपुर सचिव महोदय द्वारा महिला शक्ति के कार्यों की सराहना करते हुए महिला शक्ति की समस्त पदाधिकारियों को आशीर्वचन स्वरूप उदबोधन दिए lइस प्रकार कार्यक्रम को संपन्न कराते हुए अंतिम में ब्लॉक अध्यक्ष द्वारा इस कार्यक्रम को कराने वाले पंचायत सचिव धीर साय यादव एवं समस्त विधवा माताओं को आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम के समापन किया गया अंतिम में विधवा माताओं के साथ रैली निकाली गई lकार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि जिला कोरबा जिला उपाध्यक्ष मनराखन सिंह अगरिया, सलाहकार प्रमुख प्रीतम स्रोत तथा माखनपुर पंचायत सचिव धीर साय यादव ,वार्ड पंच एवं समस्त ब्लॉक पदाधिकारी तथा पंचायत पदाधिकारी के साथ 45 की संख्या में विधवा माता उपस्थित रहे l

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!