कोयले के काले कारोबार पर खनिज विभाग का शिकंजा

- Advertisement -

कोयले के काले कारोबार पर खनिज विभाग का शिकंजा

आधी रात की गई छापामार कार्रवाई

कोरबा@M4S:कोयला के काले कारोबार पर जिला प्रशासन की ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। खनिज विभाग की टीम ने देर रात कोल स्टॉक पर छापामार कार्रवाई कर 50 टन चोरी का कोयला समेत ट्रैक्टर को जप्त किया है ।पकड़े गए कोयले की कीमत लाखों में बताई जा रही है ।जिसे तस्कर जिले की खदानों से चोरी कर दूसरे राज्यों में खपाया करते थे। बताया जा रहा है कि खनिज विभाग ने जिस अवैध स्टॉक पर कार्रवाई की है वह क्षेत्र कोयला तस्करों का है जो कि जिले से चोरी का कोयला दूसरे राज्यों में खाने का काम करते हैं ।छापामारी के बाद एक बार फिर कोल माफियाओं के बीच हड़कंप मचा है।

प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अवैध कारोबार और माफियाओं के खिलाफ सख्त हैं तो उन्होंने रेत कोयला कबाड़ के काले कारोबार पर कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश जिला कलेक्टरों को दे रखे हैं ।इसी कड़ी में कलेक्टर रानू साहू के नेतृत्व में जिला प्रशासन भी ऐसे काले कारोबारियों के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही है । इसी कड़ी में हरदीबाजार क्षेत्र के दीपका खदान से लगे मलगांव में बड़े पैमाने पर कोयले का स्टॉक जमा कर बाहर भेजने की सूचना मिली थी। खदान से चोरी का मामला सामने आया था। बच्चे बूढ़े जवान खदान से जोखिम उठाकर कोयला निकाल रहे हैं । कोल माफिया का एक व्यक्ति रजिस्टर पकड़कर ग्रामीणों से महज 2 रुपए प्रति किलो की दर से कोयला खरीदता था। जिसे यूपी और बंगाल में ऊंचे दामों पर बिक्री करने की सूचना है । मामला सामने आने के बाद कोल माफियाओं में हड़कम्प मच गया था। कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने उक्त मामले पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम को रेकी में कार्रवाई के निर्देश दिए थे । मामला सामने आने के बाद कोल माफिया ने कुछ दिन यह काला कारोबार बंद कर दिया था ,लेकिन कुछ दिन बाद पुन: कोयला चोरी का काला कारोबार शुरू कर दिया। जिला प्रशासन को शुक्रवार को मलगांव से कोयला चोरी कर एक बड़े स्टॉक को बाहर खपाए जाने की सूचना मिली । सूचना मिलते ही कलेक्टर के निर्देश पर उपसंचालक खनिज एसएस नाग के नेतृत्व में मातहम अमले ने देर रात मलगांव में दबिश दबिश दी। खनिज विभाग की छापामारी में मौके पर 50 टन कोयला के साथ कोयला परिवहन में प्रयुक्त ट्रेक्टर जब किया गया है ।बताया जा रहा है कि खनिज विभाग की टीम को देखते ही कोयला तस्कर मौके से भाग निकले ।खनिज विभाग की मानें तो जब्त कोयले की कीमत 2 लाख रुपए से अधिक की है ।सूत्रों की मानें तो हरदीबाजार रेकी सहित मलगांव क्षेत्र में कई कोयला तस्कर सिंडिकेट बनाकर कोयला का कारोबार कर रहे हैं। ग्रामीणों से एसईसीएल दीपका खदान से कोयला चोरी करवाने के बाद यूपी और बंगाल में मोटी कीमत में खपाते हैं। बहरहाल जिला प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद कोयला तस्करों में हड़कंप मचा है ।उनके विरुद्ध खनिज नियमों के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!