लैंको संयंत्र में हुई घटना, कर्मियों व यूनियन नेताओं ने शुरू किया प्रदर्शन
कोरबा@M4S:उरगा थाना क्षेत्र अंतर्गत लैंको पावर प्लांट में शुक्रवार की सुबह लगभग 9:00 बजे संयंत्र में हादसा हो जाने की वजह से एक ठेका श्रमिक की मौत हो गई है । ठेका श्रमिक की मौत को लेकर मजदूरों में आक्रोश फूट पड़ा है । मजदूर की मौत के मामले को लेकर ठेका श्रमिकों ने संयंत्र के भीतर विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है । धरना प्रदर्शन की सूचना मिलते ही लैंको प्रबंधन व पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और प्रदर्शन कर रहे मजदूरों को समझाएं देने का प्रयास किया जाता रहा। बताया जाता है कि लैंको संयंत्र में ठेका कर्मचारी दुर्गेश धैर्य नियोजित था। जो संयंत्र के 18 फीट ऊंचे बायलर में चढ़कर काम कर रहा था। ठेकेदार द्वारा उसे सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाने की बात सामने आ रही है। इस वजह से ऊंचाई से गिरकर उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही सहकर्मी इक_ा हो गए और उन्होंने मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। दूसरी ओर इस पूरे मामले में लैंको प्रबंधन घटना को मीडिया से छिपाने में लगा रहा। गेट पर रिपोर्टिंग करने पहुंचे मीडिया कर्मियों को भीतर प्रवेश नहीं दिया गया। अधिकारियों ने इस दौरान चर्चा करना भी मुनासिब नहीं समझा। बहरहाल खबर लिखे जाने तक कर्मियों व यूनियन नेताओं का प्रदर्शन जारी था।
लैंको पावर प्लांट में हादसा:18 फीट ऊंचे बायलर से गिरकर ठेका मजदूर की मौत
- Advertisement -