सुशील जायसवाल की रिपोर्ट:
कोरबी चोटिया@M4S:कटघोरा वन मंडल में लगातार हाथियों के हमले एवं आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है बीते सोमवार दिनांक 3 जनवरी 2022 के रात्रि पसान रेंज के अंतर्गत पोड़ी कला ग्राम पंचायत के आश्रित मोहल्ला थुहानाला, में अचानक ग्रामीण भोजन कर रात्रि सो रहे थे तभी लगभग 3:00 बजे सुबह करीबन दो हाथी मोहल्ले में आ घुसे जहां गांव में निवासरत खुलसिह, उम्र 45 वर्ष एवं उसकी पत्नी हिरमतिया बाई उम्र 40 वर्ष जाति उरांव को उसके स्वयं की प्रधानमंत्री आवास के बाजू में कच्चे एक झोपड़ी में आग जलाकर दोनों गहरी नींद में सो रहे थे तभी उसके घर के पीछे गन्ने को खाने को हाथियों ने अपना भोजन के लिए निशाना बनाया तभी लगभग 3 दतैल हाथी ने दहाड़ते हुए सबसे पहले दोनों के ऊपर हमला बोलते हुए महिला हिरमतिया बाई, को हाथी ने अपने सुंड से पटक दिया जिससे उसके पैर,घुटना, एवं अंदरूनी चोटें आई है, वही उसके पति खुल सिंह, को कनपटी, एवं बाएं पैर, तथा गंभीर रूप से अंदरूनी चोट आने की खबर है, तब तक हाथियों ने उसके घर एवं गन्ने की बाड़ी को तोड़कर तहस-नहस कर दिया, एवं दो कच्चे मकानों को भी हाथियों ने अपना निशाना बनाया है,
घटना की खबर मिलते ही रात्रि में ही पसान वन विभाग के वन अफसर प्रभारी रेंजर धर्मेंद्र चौहान, एवं वनरक्षक शारदा शर्मा, दिनेश मानिकपुरी, तथा अन्य वन कर्मी मुनादी करते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर हाथी से घायल दोनों को रेस्क्यू कर किसी तरह बाहर निकाल कर सुरक्षित स्थान में पहुंचाया तथा वाहन व्यवस्था कर इलाज के लिए तत्काल पेंड्रा रोड सीनटोरियम अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराते हुए दोनों को वन विभाग की ओर से सहायता राशि नगद ₹10000 प्रदान की गई, एवं विभाग की ओर से हाथी प्रभावित ग्राम में वन विभाग द्वारा लगातार मुनादी कर ग्रामीणों को गांव से सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने की कार्यवाही की जा रही है!
BIG BREAKING NEWS:हाथी के हमले से पति पत्नी घायल, दोनों को वन विभाग तत्काल पेंड्रा रोड अस्पताल में भर्ती कराया
- Advertisement -