जर्जर सड़क से उड़ रही धूल से लोग हलाकान व्यापारी बना रहे चक्काजाम का मन

- Advertisement -

कोरबा @M4S: बारिश के रुकते ही सड़क के गड्डो का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है। एक ओर जंहा गड्डो की वजह से अब तक इन पर चलने वाले परेशान थे वही अब सड़क किनारे रहने वाले भी हलाकान हो रहे हैं। जिसकी सबसे बड़ी वजह कुसमुण्डा क्षेत्र के गड्डे हैं। इन गड्डो को पाटने के लिए जिस मटेरियल का उपयोग किया गया है उसमें नाम मात्र के लिए गिट्टी थी। मटेरियल के नाम पर राखड़ मिट्टी मिलाकर गड्डो में डाल दिया गया था, जो बारिश में कीचड़ बन गयी थी। अब सूखने में यह भयानक धूल बन कर आमलोगों के स्वास्थ्य को भारी नुकसान पँहुचा रही है।
बात करें कोरबा कुसमुण्डा मार्ग के गड्डो की तो यँहा पाटी गयी मिट्टी अब धूल बनकर सभी सड़क व इसके आसपास रहने वालों के लिए समस्या बन रही है। इस सड़क की धूल ईमली छापर, विकास नगर, गेवरा रोड स्टेशन, खम्हरिया, वैशाली नगर बरमपुर इत्यादि क्षेत्रों में निवास करने वाले लोगो को परेशान कर रही है। ईमली छापर फाटक से थाना चौक तक भी बनी सीसी रोड पर भी भारी धूल परेशानी का सबब बनी हुई है। घर-दुकान पर धूल की मोटी परत जम रही है,जिसे देख लोगों में काफी आक्रोश व्याप्त है। कुछ लोगो का कहना है कि नगर निगम केवल टेक्स लेना जानता है लोगो की इस तरह की समस्याओं से उसे कोई सरोकर नही, दुसरीं तरफ एसईसीएल सड़क सुधारने के नाम पर लाखो करोड़ो रुपये तो ख़र्च करता है, पर उसमें पैसों की केवल बंदरबांट ही होती है। इन सबके ऊपर बैठा प्रसाशन भी मूक दर्शक बना हुआ है। कोरबा कुसमुण्डा मार्ग की समस्याओं को लगातार सामने लाकर जिला प्रशासन व जिम्मेदार लोगों को अवगत कराया जा रहा है। बावजूद इसके किसी के द्वारा किसी भी प्रकार का सार्थक प्रयास नहीं किया जा रहा है। जिसका परिणाम है कि यँहा रहने वाले लोगो का जीवन गड्डो व उनके धूल की वजह से नर्क बनता जा रहा है। धुल की समस्या से जूझते हुए व्यवसायियो एवम कॉलोनीवासियों में काफी आक्रोश है। अगर आने वाले दिनों में धूल के रोकथाम के प्रयास नहीं किया गया तो बड़ा आन्दोलन देखने को मिल सकता है,व्यवसायी सड़क पर बैठ कर चक्काजाम करने की बात कह रहे हैं।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!