जिले के किसानों को 12 हजार 050 मीट्रिक टन उर्वरक वितरित लक्ष्य के विरूद्ध 102 प्रतिशत उर्वरक हुआ भण्डारित

- Advertisement -

कोरबा @M4S:जिले के किसानों को वर्तमान खरीफ मौसम में बोये गयेे फसलों के लिए पर्याप्त मात्रा में उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है। फसलों की विभिन्न अवस्थाओं के दौरान उपयोग में आने वाले उर्वरकों यूरिया, डीएपी, सुपर फास्फेट, एनपीके एवं पोटाश उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता सोसाइटियों में रही है। पर्याप्त उपलब्धता के कारण जिले के किसानों को 12 हजार 050 मीट्रिक टन उर्वरक का वितरण किया गया है। इस खरीफ सीजन जिले की सोसायटियों तथा निजी कृषि केन्द्रों में लक्ष्य के विरूद्ध 102 प्रतिशत उर्वरक का भण्डारण किया गया है। सोसायटियों में कुल 12 हजार 912 मीट्रिक टन उर्वरक का भण्डारण किया गया है। किसानों द्वारा 12 हजार 050 मीट्रिक टन उर्वरक उठाव के पश्चात 862 मीट्रिक टन उर्वरक सहकारी एवं निजी खाद भण्डार में शेष है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि जिले में सहकारी प्राथमिक समितियों तथा निजी कृषि केंद्रों में यूरिया छह हजार 729 मीट्रिक टन, डीएपी दो हजार 535 मीट्रिक टन, पोटाश 596 मीट्रिक टन, सुपर फास्फेट दो हजार 605 मीट्रिक टन एवं एनपीके उर्वरक 446 मीट्रिक टन भण्डारित किया जा चुका है। भण्डारित उर्वरकों में से यूरिया छह हजार 608 मीट्रिक टन, डीएपी दो हजार 295 मीट्रिक टन, पोटाश 405 मीट्रिक टन, सुपर फास्फेट दो हजार 300 मीट्रिक टन एवं एनपीके 440 मीट्रिक टन का वितरण किसानों को किया गया है। सहकारी एवं निजी केन्द्रों में यूरिया 121, डीएपी 239, पोटाश 190, सुपर फास्फेट 304 एवं एनपीके 06 मीट्रिक टन उठाव के लिए शेष है।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!