कोरबा@M4S: पुलिस ने चोरी के मामले को चंद घंटे के भीतर सुलझाते हुए चोरों को सलाखों के पीछे भेज दिया है। कुसमुंडा थाना अंतर्गत आनंद नगर भैरोताल निवासी मोलाराम साहू पिता रामप्रसाद साहू उम्र 21 वर्ष ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 17 सिंतबर को विश्वकर्मा विसर्जन में इसका डीजे बुकिंग गया था. विसर्जन के बाद शाम 7 बजे लगभग अपने घर के सामने डीजे को बंद कर पीकअप में एम्प्लीफायर व बॉक्स को अच्छी तरह से तिरपाल से ढक कर घर के सामने ही रखा था। 18 सिंतबर की सुबह 07.00 बजे डीजे बुकिंग के लिये पीकअप लगे तिरपाल में को खोला तो देखा कि पीकअप में पांचो बॉक्स बंधा हुआ था किन्तु आहुजा कंपनी का 400 वाट का बड़ा एम्प्लीफायर नहीं था, जिसकी आसपास मोहल्ले में पता तलाश कर रहा था। तभी उसके पड़ोसी बंधन सिंह पटेल ने बताया कि उसके ट्रेक्टर क्रमांक सीजी 12 यू 0213 में लगा हुआ पावर जोन कंपनी का बैटरी को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । मामले में पुलिस ने टीम गठित कर जांच शुरू की। मुखबिर से सूचना मिली कि आनंदनगर निवासी व्यक्ति रोशनदास महंत व हीरा केवट उक्त चोरी गये एम्प्लीफायर व ट्रेक्टर की बैटरी को बेचने के लिये ग्राहक तलाश कर रहे है । इस सूचना पर तत्काल संदेहियों को पकड़कर अभिरक्षा में लिया जाकर उनसे पूछताछ कर मेमोरेण्डम लिया गया जिन्होंने अपने मेमोरेण्डम में बताये कि रात में वे दोनो विश्वकर्मा देखकर अपने घर तरफ जा रहे थे कि करीबन 01.00 बजे भोला साहू के घर के पास पीकअप में रखे एम्प्लीफायर तथा बंधन पटेल के घर के पास खड़े उसके ट्रेक्टर से बैटरी निकालकर दोनों मिलकर चोरी कर लिया था। चोरी किये गये मसरुका को पास स्थित कोलार नाला के पास झाडिय़ों छुपाना बताया। आरोपियों से चोरी किये गये 01 नग एप्लीफायर कीमती करीबन 20000 रूपये व 01 पावर जोन कंपनी का ट्रैक्टर की बैटरी कौमती करीबन 5000 रुपये, कुल कीमती करीबन 25000 रुपये को विधिवत जप्त कर लिया गया है।