कोरबा@M4S:कोरबा विजयनगर बिंझरा ग्राम में 3 दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन ग्रामवासियों के द्वारा 15 जनवरी से 17 जनवरी तक किया गया । उक्त प्रतियोगिता के समापन अवसर पर बतौर मुख्यअतिथि केदारनाथ अग्रवाल ने कहा कि आज के इस दौर में प्रतिभा संसाधनों की मोहताज नही होती खिलाड़ियो में अगर प्रतिभा है , तो वह निखर कर ही रहेगी उसे कोई भी ताकत रोक नही सकती आज जो भी खिलाडी प्रदेश या देश का नाम ऊंचा कर रहे है वो सभी प्रतिभावान खिलाडी है जो स्वयं की मेहनत से आगे बढे है ग्राम बिंझरा में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी कबड्डी स्पर्धा का आयोजन ग्रामवासियों द्वारा किया गया जिसकी में भूरी भूरी प्रसंशा करता हु । प्रतियोगिता में विशिष्ट अतिथियों में विजय पवार, शुखलाल, लक्मन दास , अजय राठौर , केशर भरिया , मोजुद थे , प्रतियोगिता में पूरे जिले से 32 टीमो ने भाग लिया प्रतियोगिता को सफल बनाने में जनेव रॉय , वुजय प्रताप , शिवपाल,बतरा कवर , किताव सिंह , कन्हया यादव , महाजन सिंह , गनेस्वर सिंह , साधराम , कालिक राम, सुदर्शन सिंह , गोपाल , लल्लू सिंह सहित सैकड़ों ग्राम वासी उपस्तित रहे । प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बकसाही ग्राम रहा जिसे 21000 हजार रूपये प्रदान किया गया दुतीय स्थान विजय नगर ने प्राप्त किया जिसे 11000 हजार रुपये प्रदान किया गया तृतीय स्थान ग्राम दर्री ने प्राप्त किया जिसे 7000 रुपये प्रदान किया गया