बिलासपुर@M4S:बिलासपुर में लॉकडाउन के दौरान शराब नहीं मिलने पर महुआ शराब में नशीली केफ सिरप मिलाकर पीने से 8 युवकों की मौत हो गई है, पांच युवक गंभीर बताये जा रहे हैं, जिनका इलाज अस्पताल भर्ती कराया गया,घटना से बिलासपुर में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस मृतकों के परिजनों से पूछताछ में जुट गई है।जानकारी के मुताबिक घटना सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के कोरमी गांव की है। मंगलवार की शाम कोरमी के रहने वाले लगभग दस युवक पार्टी मनाने के लिए शराब नहीं मिलने पर नशीली सिरप खरीदी थी। पास में मौजूद महुआ शराब में मिलाकर सभी ने पी और पार्टी की, पार्टी खत्म होने के बाद जब सभी युवक अपने अपने घर आये तो उनमें से 8 युवकों की अचानक तबीयत खराब होने लगी, जिसके बाद परिजनों ने रात में ही अस्पताल में भर्ती कराया था। 8 युवकों की मौत के बाद पूरे बिलासपुर में हड़कंप मच गया है, वही मृतक एक ही परिवार के बताए जा रहे है। अस्पताल में अब भी कुछ युवक भर्ती हैं जिनका इलाज जारी है। मृतक युवकों में कमलेश, राजेश,अक्षय, समारू आदि है। फिलहाल इस पूरे मामले में सिरगिट्टी पुलिस जांच कर रही है।