कोरबा:- कोरबा में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, हैरानी इस वजह से भी क्योंकि एक इंसान पर भालू ने एक घंटे भीतर दोबारा हमला कर बूरी तरह घायल कर दिया। दरअसल कोरबा जिले के पहाड़ी इलाको में यूं तो आये दिन वन्यप्राणियो के हमले से ग्रामीणों के हताहत होने की खबरे मिलती रहती है लेकिन शनिवार सुबह एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति पर हुआ भालू का हमला बेहद चैंकाने वाला है। एक ही भालू ने उस पर घंटे भर के भीतर दो बार जानलेवा हमला किया। वह किसी तरह जान बचाकर घर पहुंचे अधेड़े को गंभीर हालत में परिजनों ने जिला अस्पताल दाखिल कराया तब जाकर उसका उपचार शुरू हुआ। रोंगटे खड़ा कर देने वाला यह पूरा वाकया कोरबा वनमंडल के वनांचल ग्राम बेला का है जहां के रहने वाला समारू राम (50) गौरा पूजन के मद्देनजर निकट के गाँव अपने स्वजनों को निमत्रण देने गया हुआ था। इसी बीच उसने पूजन में काम आने वाला सरई का पत्ता नजर आया जिसे वो तोड़ने में मशगूल हो गया। इसी दौरान पीछे से आये एक खूंखार भालू ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया।
हमले में उसके बाए हाथ में गंभीर चोट पहुंची। किसी तरह वह भालू से जान बचाकर अपने परिजनों के गाँव पंहुचा। निमंत्रण देने के बाद जब वह वापिस बेला के लिए रवाना हुआ इसी दौरान उसी भालू से उसकी फिर मुठभेड़ हो गई। इस बार का हमला भयानक था जिसमे समारू के सिर, कान और गाल में गंभीर जख्म आ गए। समारू वहां से किसी तरह अपनी जान बचाकर वापिस अपने गाँव पंहुचा जहां से फिर उसे जिला अस्पताल दाखिल किया गया। फिलहाल समारू की हालत खतरे से बाहर है। वन विभाग की से अभी तक किसी तरह की मदद पीड़ित को नहीं दी गई है।