बिस्तर में बैठी महिला को कोबरा सांप ने डसा,स्नेक रेस्क्यू टीम ने तत्परता दिखाते हुए महिला को भेजा जिला चिकत्सालय

- Advertisement -

कोरबा@M4S:कोरबा जिले में सर्प दंश की घटनाएं पहले के अपेक्षा बहुत कम हों गया हैं, जिसका कारण जिले से सर्प मित्रों के द्वारा सांप को सुरक्षित रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया जाता हैं, साथ हीं लोगों को सांप डस  लेने पर क्या करना चाहिए उसकी जानकारी देना भी हैं, इस कड़ी में जिले के स्नेक रेस्क्यू टीम लगातर कार्य कर रही, रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी ग्रामीण क्षेत्र और शहरी क्षेत्र में लगातार सांपो के साथ लोगों की जान बचाने का काम कर रही, ऐसा ही मामला आज दादर में घंटना घटी, जहा एक घर में महिला बिस्तर में बैठी हुई थी, तभी चूहे ईधर उधर भागने लगे वो महिला कुछ समझ पति की चूहे को दौड़ा रहें सांप ने महिला को ही काट लिया, जिसके बाद महिला ने जोर से आवाज निकाल कर भागी, घर वालों ने आवाज सुन तुरंत महिला की ओर भागे जिस पर महिला ने बताया की उसको सांप ने काटा हैं, सभी उस कमरे से बाहर निकल गए फ़िर महिला के पति ने बिना देरी किए स्नेक रेस्क्यू टीम के प्रमुख जितेंद्र सारथी को घटना की जानकारी दी, मामला सर्प दंश का था जिसको गंभीरता से लेते हुए जितेंद्र अपनी टीम राजू बर्मन, मोंटू और साहीद के साथ घटना स्थल पहुंचे, घर के कमरे में खोजबीन करने पर सांप दिखाई दिया जिसके बाद जितेंद्र सारथी ने बताया ये जहरीला सांप हैं महिला को तत्काल जिला चिकत्सालय लेकर जाए, तुरंत उसके पति ने अपनी मोटर साइकिल से जिला चिकत्सालय के लिए रवाना हुए, तब तक सांप एक बिल में जाकर छुप कर बैठ गया था जिसके बाद घर के दीवाल को तोड़ा गया,1 घण्टे के कड़ी मेहनत के बाद सांप को निकाल पाने में सफल हुए, जिसके बाद घर वालों ने राहत कि सांस ली साथ ही जितेंद्र सारथी और उनकी टीम के कार्य की प्रशंसा किया।

सर्प दंश की शिकार हुई महिला का 1  साल का एक बच्चा हैं जो मां का दूध अभी पिता हैं, बच्ची को छोड़ के गई महिला कुछ देर तक अपनी बच्ची को देखती रहीं या दृश्य, दिल को विचलित कर रहि थीं, मानो कह रही हो मुझे कुछ हों गाय तो मेरे बच्चे का क्या होगा।

जितेंद्र सारथी ने लोगों से की अपील सर्प दंश होने पर जल्द से जल्द जिला चिकत्सालय जाए, साथ हीं जरुरत पड़ने पर 8817534455 पर जानकारी दे, हर सम्भव मदद करने की बात कही, जीवों के साथ लोगों को जान बचाने में थोड़ा प्रयास या सहयोग रेस्क्यू टीम की होंगी तो हमारा सौभाग्य होगा।

Related Articles

http://media4support.com/wp-content/uploads/2020/07/images-9.jpg
error: Content is protected !!